उत्तर प्रदेश, राजनीति

कांग्रेस में शामिल हुए कानपुर के कई अधिवक्‍ता, अजय राय बोले- तहसीलों पर बनाएंगे न्याय योद्धा

कांग्रेस में शामिल हुए कानपुर के कई अधिवक्‍ता, अजय राय बोले- तहसीलों पर बनाएंगे न्याय योद्धा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह सच बोलने पर तथा सरकार की कुनीतियों का विरोध करने पर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं। उसमें न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता बल्कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी पिस रहे हैं। हम अपने विधि विभाग का नए सिरे से पुनर्गठन कर न्याय योद्धा बनाऐंगे।

अजय राय ने बताया कि यह न्याय योद्धा सरकारी तानाशाही के शिकार लोगों को कानूनी रूप से न्याय दिलाएंगे और सच और इंसाफ की लौ जलाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि विधि विभाग के सिपाही वोट चोरी और चुनाव आयोग के भ्रष्ट मॉडल के खिलाफ जननायक श्री राहुल गांधी जी के आंदोलन को और धार देने का काम करेंगे। इतना ही नहीं वोटर लिस्ट में हो रही धाँधलियों को उजागर कर जिनके भी नाम काटे जा रहे हैं उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करेंगे।

अधिवक्‍ता प्रोटेक्‍शन एक्‍ट लागू करने की मांग

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए विधि विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर आसिफ रिज़वी रिंकू ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने लगभग 1719 मुकदमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक प्रतिशोध के चलते दर्ज कराएं हैं। हम अपने सभी भाईयों को कानूनी सहायता प्रदान करेंगे और इनके साथ खडे़ होकर बल प्रदान करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा। कचहरियों में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। जूनियर अधिवक्ताओं को पांच साल तक स्टाइपेन्ड दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सामने यूपी कांग्रेस कमेटी विधि विभाग कानपुर के चेयरमैन प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में कानपुर से मयंक वर्मा, मनीष पोरवाल, रोहन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अमित यादव, अजीत अग्निहोत्री, आनंद तिवारी, वैभव शुक्ला, आस्तिक तिवारी, जितेन्द्र कुमार, शिवेन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर यूपी कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कोऑर्डिनेटर आसिफ रिज़वी रिंकू एवं विधि विभाग के प्रदेश चेयरमैन नितिन कुमार मिश्रा, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत और कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *