देश-दुनिया, राजनीति, होम

Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्‍पीकर, आसन तक ले गए पीएम मोदी और राहुल गांधी

Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्‍पीकर, आसन तक ले गए पीएम मोदी और राहुल गांधी

Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए बुधवार (26 जून) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्‍याशी ओम बिरला को ध्वनिमत से चुन लिया गया है। इस पद पर बिरला के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें स्पीकर के आसन तक ले गए।

ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ये बड़े सम्मान की बात है कि आपको दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है। मैं आपको पूरे सदन की ओर से बधाई देता हूं और अगले पांच सालों में आपके मार्गदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं। आपके प्यारी मुस्कान इस पूरे सदन को खुश रखेगी। उन्होंने कहा कि एक सांसद के रूप में बिरला का कामकाज नई लोकसभा के सांसदों के लिए प्रेरणा होनी चाहिए।

Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्‍पीकर, आसन तक ले गए पीएम मोदी और राहुल गांधी

पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कही ये बात | Lok Sabha Speaker Election

पीएम मोदी ने कहा कि एक सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली सभी सांसदों के लिए सीखने योग्य है। आपने स्वस्थ शिशु, स्वस्थ मां अभियान शुरू किया है, जो प्रेरक है। गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की कोशिश, गरीबों को कंबल, कपड़े, छाता, जूते ऐसी अनेक सुविधाएं खोज-खोज कर पहुंचाते हैं। 17वीं लोकसभा संसदीय इतिहास का स्वर्णिम कालखंड रहा है। आपकी अध्यक्षता में जो निर्णय हुए हैं, सदन के जरिए जो सुधार हुए हैं, वो आपकी भी और सदन की भी विरासत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भविष्य में विश्लेषण होंगे तब लिखा जाएगा कि आपकी अध्यक्षता वाली 17वीं लोकसभा की बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता से लेकर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण विधेयक और नारी शक्ति वंदन विधेयक तक, 17वीं लोकसभा से पारित विधेयकों का जिक्र किया और कहा कि आपकी अध्यक्षता में 17वीं लोकसभा ने भविष्य की बुनियाद रखी है।

राहुल गांधी ने भी दी बधाई | Rahul Gandhi Congratulate Om Birla

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर निर्वाचित होने पर ओम बिरला को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है। सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा है, लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है। हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे। नविपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है। विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा।

अमित शाह समेत इन नेताओं ने रखा नाम का प्रस्ताव

लोकसभा के स्पीकर पद (Lok Sabha Speaker Election) के लिए ओम बिरला के नाम का गृह मंत्री अमित शाह, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, जाधव प्रतापराव गणपत राव, चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, के राममोहन नायडू, आईके सुब्बा, अनुप्रिया पटेल ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया. शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी,  सुनील तटकरे, जयंत वासुमातारी, लघुकृष्णा देवराई, फणीभूषण चौधरी, श्री किशन पाल ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया। एनडीए ने राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था, जो चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल के मवेलीकारा से 8 बार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *