Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का शुक्रवार (16 अगस्त) को 7वां दिन है। दिल्ली एम्स और भोपाल एम्स सहित देश के कई अस्पतालों में ओपीडी (OPD) सेवाएं ठप हो गई हैं।
कोलकाता मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज कोलकाता में रैली निकालेंगी। ममता ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई को 18 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया है। इसी मांग को लेकर टीएमसी आज सड़क पर उतरेगी।
पुलिस ने हिंसा करने वाले 19 को किया गिरफ्तार
वहीं, पश्चिम बंगाल की भाजपा यूनिट भी बंगाल के हर जिले में आज विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता में भाजपा CM आवास तक कैंडल मार्च निकालेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा- ममता को इस्तीफा दे देना चाहिए। 14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर कोलकाता पुलिस ने गुरुवार देर रात 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दुष्कर्म केस और हड़ताल को लेकर अपडेट्स
- सीबीआई ऑफिस में 4 डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे।
- आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी CBI आज पूछताछ कर सकती है। घटना का विरोध होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
- आरोपी संजय रॉय को CBI टीम मेडिकल के लिए ले गई है। CBI ने संजय को पुलिस कस्टडी से अपनी कस्टडी में 14 अगस्त को लिया था।
आईएमए का देशभर में 24 घंटे हड़ताल का ऐलान
कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। आईएमए ने कहा कि 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी।
सीबीआई पीड़ित के पेरेंट्स से मिली
सीबीआई गुरुवार को ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंची। अधिकारियों ने पीड़ित के माता-पिता से बात की। एक अधिकारी ने बताया कि जिस कपल ने अपनी बेटी को इस तरह खोया है, उनसे बात करना मुश्किल था। CBI ने डॉक्टर के पेरेंट्स से 9 अगस्त का वो समय पूछा, जब उन्हें हॉस्पिटल से बेटी की मौत के बारे में फोन आया था। अधिकारियों ने पेरेंट्स से पीड़ित के दोस्तों के बारे में भी पूछा।
सीबीआई ने हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर्स, पूर्व सुपरिटेंडेंट-कम-वाइस-प्रिंसिपल (MSVP), प्रिंसिपल और चेस्ट डिपार्टमेंट के हेड से भी पूछताछ की है। सीबीआई ने ताला पुलिस स्टेशन के इंचार्ज से भी बात की, जिसके एरिया में हॉस्पीटल है। गुरुवार देर रात CBI टीम आरजी कर हॉस्पिटल भी पहुंची।