नई दिल्ली: पाकिस्तान ने गुरुवार रात लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन्स-मिसाइल मार गिराईं। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं।
इसके अलावा भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराया। हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तानी सुसाइड ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया। इसे भी भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। हालांकि, LoC के पास पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में 13 साल विहान बरगवा की मौत हो गई।
जयशंकर ने EU के वाइस प्रेसिडेंट से बात की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने X पर लिखा, ‘यूरोपीय यूनियन (EU) के वाइस प्रेसिडेंट काजा कालास के साथ ताजा हालात को लेकर चर्चा की। भारत ने अपनी कार्रवाइयों को लेकर संयम बरता है, लेकिन किसी भी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा।’
भारत बोला- जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ड्रोन-मिसाइल हमले नाकाम
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी मूल के ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया।मंत्रालय ने बताया कि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
अमेरिका बोला- कश्मीर में जो हुआ, वह भयानक
अमेरिका की विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले की स्वतंत्र जांच चाहता है, इस पर चर्चा हुई। हमने भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील की है कि तनाव का हल निकालने के लिए काम करें। हमने दोनों सरकारों से फोन पर हालात का जायजा लिया। हमारे बीच क्या बातचीत हुई या क्या मैसेज दिया गया, इसे नहीं बता सकते।
यह पूछे जाने पर कि भारत कहता है कि पाकिस्तान आतंकी गुटों को समर्थन देता है, टैमी ब्रूस ने कहा कि आज की दुनिया में यह एक ऐसी बात है, जिसे हम दशकों से कहते चले आ रहे हैं। मिडिल ईस्ट में लोगों की जिंदगियां खत्म हो रही हैं। कश्मीर में जो हो रहा है, वह भयानक है। इसके लिए हम संवेदनाएं जताते हैं। दुनिया इस तरह की हिंसा की निंदा करती है।
पाक की ड्रोन साजिश नाकाम, सेना ने दिया जवाब
8-9 मई की रात पाकिस्तान ने वेस्टर्न बॉर्डर और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से हमला किया। भारतीय सेना ने सभी ड्रोन गिराए और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने साफ कहा कि देश की हिफाजत में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए
भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। इस ऑपरेशन में आर्मी ने L-70 गन, Zu-23mm, शिल्का सिस्टम और अन्य एडवांस एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया है।
राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे
रक्षा मंत्रालय में आज एक अहम बैठक होने जा रही है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान भी बैठक में मौजूद रहेंगे। यह बैठक हालिया सुरक्षा हालात को लेकर बुलाई गई है।
दो दिन पहले भी की थी 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश
ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी 7 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने रूस से मिले S-400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 8 मई सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Latest visuals from Reasi's Salal Dam built on Chenab River; 3 gates of the dam are seen open.
(Visuals shot at 7.30 am) pic.twitter.com/D7trUZ4avi
— ANI (@ANI) May 9, 2025
चेनाब नदी पर बने सलाल डैम के तीन गेट खुले
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर बने सलाल डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं।