देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

एशिया कप में आज फिर IND vs PAK मुकाबला, पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी; गिल के खेलने पर संशय!

एशिया कप में आज फिर IND vs PAK मुकाबला, पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी; गिल के खेलने पर संशय!

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (21 सितंबर) को सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। उसके सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा।

भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच में नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी हुई थी। पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया की शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से की। मैच रेफरी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शिकायत लेकर ICC के पास पहुंच गया।

एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

PCB की मांग थी कि पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो उन्हें कम से कम पाकिस्तान के मैचों से बाहर रखा जाए। हालांकि, ICC ने PCB की दोनों बातें नहीं मानीं। आज के मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी होंगे। पाकिस्तान ने इसके विरोध में कल अपना प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया था।

बताते चलें कि भारत ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बनाई है। इसके बावजूद टीम में कुछ ईश्यू उभरे हैं। तीन मैचों के बाद भी भारत का कोई बल्लेबाज टूर्नामेंट में 100 रन पूरे नहीं कर पाया है। ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए हैं। दूसरे ओपनर शुभमन गिल 3 मैचों में सिर्फ 35 रन बना पाए हैं। गिल को संजू सैमसन की जगह ओपनिंग दी गई है। सैमसन ने 1 पारी में ही बल्लेबाजी की और 56 रन बनाकर गिल से आगे निकल गए।

क्‍या गिल को मिलेगा मौका?

अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को एक बार फिर मौका देता है या संजू सैमसन को उनकी पुरानी जगह वापस सौंपता है। गिल इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाए गए हैं। मुमकिन है कि ‘पद की गरिमा’ का ख्याल रखते हुए गिल को एक मौका फिर दिया जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *