उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, लेकिन जो जैसे समझेगा, वैसे समझाना जरूरी: सीएम योगी 

यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, लेकिन जो जैसे समझेगा, वैसे समझाना जरूरी: सीएम योगी 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्‍यू दिया। इस दौरान उन्‍होंने यूपी में मुसलमानों की सुरक्षा, बुलडोजर जस्टिस और वक्फ से संबंधित कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। सीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। उन्‍होंने दोहराया कि मुसलमानों को लेकर कोई खतरा नहीं है।

बुलडोजर जस्टिस पर दी प्रतिक्रिया

बुलडोजर जस्टिस के सवाल पर मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, “जो जैसे समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए।” यह बयान उन घटनाओं के संदर्भ में था जहां सरकार ने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजर चलवाए थे। योगी का कहना था कि इस मामले में कोई भी गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ‘डबल इंजन’ की आलोचना पर योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के आदर्श औरंगजेब हों, उनका आचरण भी उसी प्रकार का होता है।

वक्‍फ मुद्दे पर भी बोले मुख्‍यमंत्री

वक्फ के मुद्दे पर योगी आदित्‍यनाथ ने सवाल उठाया कि क्या वक्फ के नाम पर कोई वेलफेयर का काम किया गया है? उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ के नाम पर कोई भी समाज कल्याण का काम नहीं हुआ है और वक्फ द्वारा घोषित जमीनों के मामले में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम पर जेपीसी की सिफारिशों को जरूरी बताते हुए कहा कि यह देश और मुसलमानों के हित में होगा।

संभल और मथुरा मुद्दे पर बयान

सीएम योगी ने संभल में तीर्थस्थलों के विकास पर भी बात की और कहा कि अब तक 54 तीर्थस्थलों की पहचान हो चुकी है और भविष्य में अन्य स्थानों की पहचान की जाएगी। वहीं, मथुरा के बारे में उन्होंने कहा कि मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है क्या? और बताया कि इस मामले में कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *