उत्तर प्रदेश, राजनीति

अयोध्या में 5 लाख के अवैध पटाखे जब्त, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

अयोध्या में 5 लाख के अवैध पटाखे जब्त, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

अयोध्या: दीपावली पर्व के मद्देनजर अवैध पटाखों के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य के पटाखे जब्त किए। यह कार्रवाई हाल ही में हुए पगलाभारी विस्फोट की घटना के बाद की गई।

रीडगंज में 3 महिलाओं की हुई गिरफ्तारी नगर कोतवाली पुलिस ने रीडगंज इलाके में एक किराए के मकान पर छापा मारा। महर अफरोज उर्फ माया, हमीदा और राशिदुल निशां नाम की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। मौके से 205 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए, जिन्हें 18 गत्तों में छिपाकर रखा गया था।

संदेश के आधार पर की गई छापेमारी

बरामद पटाखों में अनार, सुतली बम, बिजली बम, लड्डू बम, चकरी, फुलझड़ी, रॉकेट बम, थ्री से टेन शॉट और बुलेट बम शामिल थे। इनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। नगर कोतवाल अश्विनी पाण्डेय ने बताया कि चौकी इंचार्ज चौक धर्मेंद्र मिश्रा और उनकी टीम ने संदेह के आधार पर यह छापेमारी की। गिरफ्तार महिलाएं विधवा हैं और परिवार से अलग रहकर इस अवैध कारोबार से जीविकोपार्जन कर रही थीं।

मस्तान का पुरवा से युवक गिरफ्तार कैंट पुलिस ने मस्तान का पुरवा इलाके से राजदीप मौर्या को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 250 सुतली बम, 140 मिट्टी के अनार, 150 छोटे महताब, 100 बड़े महताब, विभिन्न प्रकार के रॉकेट, फुलझड़ियां और चकरियां बरामद हुईं। राजदीप मौर्या के खिलाफ थाना कैंट में धारा 288 बीएनएस और 5/9बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अवैध पटाखों की बिक्री पर निगरानी बढ़ी

पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर निगरानी बढ़ा दी गई है। ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *