उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, देश-दुनिया, बिजनेस, राजनीति

FasTag नहीं लगाया तो कैश में लगेगा दोगुना चार्ज, नया नियम 15 नवंबर से लागू

FasTag नहीं लगाया तो कैश में लगेगा दोगुना चार्ज, नया नियम 15 नवंबर से लागू

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने फास्टैग (Fastag) के नियमों में बदलाव किया है। अगर कोई गाड़ी बिना वैलिड और एक्टिव फास्टैग के टोल प्लाजा क्रॉस करेगी और कैश पेमेंट में पेमेंट करेगी तो उसे दोगुना टोल फीस चुकानी होगी। वहीं, अगर यूपीआई (UPI) से पेमेंट करते हैं तो आपको उस व्हीकल कैटेगरी के लिए लागू फीस का केवल 1.25 गुना देना होगा। नया नियम 15 नवंबर से लागू होगा।

नए बदलाव को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि इसका मकसद टोल कलेक्शन को और मजबूत करना, टोल वसूली में पारदर्शिता लाना और नेशनल हाईवे पर यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाना है। मंत्रालय के अनुसार, ये नियम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देंगे।

3,000 रुपये में एक साल के लिए फास्टैग

15 अगस्त से सरकार ने नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए सालाना फास्टैग पास लॉन्च किया है। इस पास की कीमत 3,000 रुपए है। यह एक साल के लिए वैलिड होगा। इस पास के जरिए यूजर्स 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे।

सरकार का कहना है कि इससे एक टोल क्रॉस करने की कीमत करीब 15 रुपए आएगी और देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी। इस एक पास से नेशनल हाईवे पर यात्रा के लिए बार-बार टोल प्लाजा पर रुकने और रिचार्ज करने की झंझट से राहत मिल जाएगी।

एनुअल पास क्यों जरूरी?

  • हर टोल पर करीब 35 रुपये की बचत
  • ब्लैकलिस्ट होने की चिंता खत्म
  • बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं
  • लोग डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा यूज करें
  • टोल कर्मी और ड्राइवर के बीच झगड़े खत्म हों
  • 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों की प्रॉब्लम सॉल्व हो।
  • ओवरऑल, हाईवे ट्रैवल तेज, आसान, और स्ट्रेस-फ्री हो।
  • टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन कम होने से समय की बचत
  • सोर्स: NHAI

एनुअल पास कैसे खरीद सकते हैं?

एनुअल पास खरीदने की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है… इसे दो तरीकों से एक्टिवेट या परचेज कर पाएंगे:-

1- राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप

2- NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट

  • स्टेप 1: ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल एप डाउनलोड करें या NHAI/MORTH की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.nhai.gov.in) पर जाएं।
  • स्टेप 2: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag ID दर्ज करें।
  • स्टेप 3: वाहन और FASTag-पास के लिए पात्रता की जांच करें। (जैसे- FASTag एक्टिव है या ब्लैकलिस्टेड नहीं है।)
  • स्टेप 4: UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए 3,000 रुपए का पेमेंट करें।
  • स्टेप 5: भुगतान के 2 घंटे के भीतर पास एक्टिव हो जाएगा और आपको SMS के जरिए कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
  • सोर्स: NHAI

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *