नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मई में मानसून की दस्तक ने बारिश का नया रिकॉर्ड बना दिया है। देश में 30 मई तक 116.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो मई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड 1990 का था, तब 110.7 मिमी बारिश हुई थी। दूसरी सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 2021 का था, तब मई में 107.9 मिमी बारिश हुई थी। सामान्य रूप से मई में औसतन 61.4 मिमी बारिश होती है।
हिमाचल प्रदेश में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 4 जिलों में आज और 7 जिलों में कल तेज आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और टूरिस्ट को एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को नदी नालों के आस-पास, जहां पानी इकट्ठा होता हो और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
उधर, सिक्किम में भारी बारिश के कारण थेंग और चुंगथांग इलाकों में लैंडस्लाइड हुई। कई घर मलबे में दब गए। राजस्थान के 7 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर में सुबह आनासागर झील के तीन गेट 3-3 इंच खोले गए हैं। उधर, बाड़मेर में पिछले 24 घंटे में 30 एमएम बारिश हुई। यह मई में 6 साल में एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड है।