उत्तर प्रदेश

Hathras Stampede Update: अलीगढ़-हाथरस में पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, कह दी ये बात

Hathras Stampede Update: अलीगढ़-हाथरस में पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, कह दी ये बात

Hathras Stampede Update: कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अलीगढ़ के पिलखना में हाथरस हादसे के चारों मृतकों के परिवारों से मिलकर उन्‍हें सांत्वना दी। वह वहां से हाथरस ग्रीन पार्क पहुंचे, जहां पर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।

दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी खैर पहुंचे, खैर कांग्रेस कमेटी ने सुभाष चौक पर जोरदार स्वागत किया। वहां के बाद राहुल गांधी अकराबाद के पिलखना गांव पहुंच गए। गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ, पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात है। राहुल गांधी ने हाथरस सत्संग हादसे के चारों मृतकों मंजू पत्नी छोटे लाल, पंकज पुत्र छोटे लाल, प्रेमवती और शांति देवी पत्नी विजय सिंह के घर पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और घटना को दु:खद बताया। सत्संग में हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी की।

हाथरस में भी पीड़ितों से की मुलाकात | Hathras Stampede Update

राहुल गांधी ने कहा कि मामले को संसद में उठाया जाएगा, कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है। उनके साथ में कांग्रेस-सपा के पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे। पिलखना से चलकर राहुल हाथरस स्थित नबीपुर, ग्रीन पार्क पहुंचे। यहां उन्‍होंने हादसे में मृतक आशा देवी, मुन्नी देवी ओर ओमवती के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार को दिल खोलकर गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए। परिजनों ने बताया कि प्रशासन की ओर से हादसे (Hathras Stampede Update) की जगह पर मुकम्मल इंतजाम नहीं थे, इस वजह से यह हादसा हुआ। मुआवजा सरकार को जल्द से जल्द देना चाहिए। राहुल गांधी हाथरस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *