उत्तर प्रदेश

Hathras Accident: हाथरस हादसे में 120 लोगों की मौत, कल खुद पहुंचेंगे सीएम योगी

Hathras Accident: हाथरस हादसे में 120 लोगों की मौत, कल खुद पहुंचेंगे सीएम योगी

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद मंगलवार को यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के अनुसार, भगदड़ से हुए हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वे कल 3 जुलाई को हाथरस पहुंचेंगे।

वहीं, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस हादसे (Hathras Accident) का जिक्र करते हुए दु:ख प्रकट किया। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हाथरस में जो भगदड़ हुई, उसमें अनेकों लोगों की मृत्यु की खबर आ रही है। जिन लोगों की जान गई है, मैं उन लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्र लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। मैं भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दु:ख | Hathras Accident

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है’।

बसपा सुप्रीमो ने भी हादसे पर जताया शोक

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हादसे पर कहा कि यूपी के हाथरस में जो भगदड़ हुई, उसमें अनेकों लोगों की मृत्यु की खबर आ रही है। जिन लोगों की जान गई है, मैं उन लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्र लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। मैं भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी।

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा | Akhilesh Yadav on Hathras Accident

हाथरस में हुई भगदड़ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह जानकारी हमें तब मिली जब हम संसद में थे, सवाल यह है कि जब ऐसी घटना हुई तो सरकार क्या कर रही थी? इतने सारे लोगों की जान चली गई है। यह दुखद है कि अगर सरकार को पता था कि किसी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, तो उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए क्या किया? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार है। मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान की जाए।

असदुद्दीन ओवैसी ने भी हादसे पर जताया शोक

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे को लेकर कहा कि हाथरस में हुई घटना दुखद है। घटना कैसे हुई और राज्य सरकार भीड़ कैसे रोक नहीं कर सकी? इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि घायलों को उचित इलाज दिया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया है।

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद

वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर होगी। शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *