नई दिल्ली: भारतीय बिलिनेयर उद्योगपति गौतम अडाणी ने अमेरिका की विमान कंपनी बोइंग से 737-मैक्स 8-बीबीजे सीरीज का लग्जरियस बिजनेस जेट (VT-RSA) खरीदा है। इसकी कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है। यह लंदन तक नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकता है, जबकि अमेरिका-कनाडा तक एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है।
गौतम अडाणी का नया प्लेन स्विट्जरलैंड के बेसल शहर से 9 घंटे में 6300 किलोमीटर की दूरी तय कर यह गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा। वाटर कैनन सैल्यूट से इसका स्वागत किया गया।
अंबानी के पास भी ऐसा विमान
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी 24 अगस्त 2024 को इसी सीरीज का विमान खरीदा था। वैसे बोइंग 737 मैक्स 200-सीटर विमानों का इस्तेमाल अकासा, एअर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट भी करती हैं। अब उद्योगपति भी अपने निजी उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ का इंटीरियर करवाया
अडाणी के बिजनेस जेट का इंटीरियर स्विट्जरलैंड में 35 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह अल्ट्रा-लग्जरी एयरक्राफ्ट सुइट बेडरूम, बाथरूम, प्रीमियम लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाओं से लैस है और 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते फाइव स्टार होटल के बराबर है। विमान का इंटीरियर पूरा करने में 2 साल का समय लगा।
जेट में बहुत बड़ा लाउंज और हाई स्पीड वाई-फाई
- जेट में हाई-प्रोफाइल मीटिंग्स के लिए कॉन्फ्रेंस टेबल के साथ बहुत बड़ा लाउंज ।
- उच्च-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षित संचार लाइनें।
- उड़ते विमान में मीटिंग के लिए हाई-स्पीड वाई-फाई, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम।
अडाणी के पास अब अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, स्विस सीरीज के 10 जेट
सूत्रों के अनुसार, अडाणी समूह की कर्णावती एविएशन कंपनी के पास नए विमान के साथ 10 बिजनेस जेट का बेड़ा हो गया है। इनमें अमेरिकी बोइंग-737 सबसे महंगा हैं। इसके साथ ही कनाडा, ब्राजील और स्विस सीरीज के भी जेट हैं। वहीं, अडाणी ने बी-200, हॉकर्स, चैलेंजर सीरीज के 3 पुराने जेट बेच दिए हैं।