उत्तर प्रदेश, राजनीति

गोंडा की दो तहसीलों में बाढ़ का अलर्ट, बरेली समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

गोंडा की दो तहसीलों में बाढ़ का अलर्ट, बरेली समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मौसम विभाग ने गुरुवार को भी 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 30 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

वाराणसी में गुरुवार सुबह गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने 20 फीट हाईवे अचानक धंस गया। इसमें एक युवक गिर गया। इसके अलावा, पुलिस की बैरिकेडिंग भी गिर गई। जैसे-तैसे आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला। दो दिन पहले इसी जगह सड़क धंसने से रोडवेज बस फंस गई थी। बाद में पीडब्लूडी विभाग ने पैच लगाकर हाईवे को ठीक कर दिया था। यह लखनऊ-वाराणसी हाईवे है।

प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ रहा, नाव सेवाएं बंद

एक जून से अबतक सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश

इधर, बारिश से प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान 84.73 मीटर से 8 मीटर नीचे बह रही है। फाफामऊ गेज पर गंगा 76.80 मीटर और नैनी गेज पर यमुना 75.58 मीटर पर पहुंच गई हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी में 212 मिमी बारिश हुई। पूरे प्रदेश की बात करें तो 6.2 मिमी बारिश हुई, जो कि सामान्य 5.5 मिमी से 13 प्रतिशत अधिक है। वहीं, एक जून से अब तक प्रदेश में 130.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य 106.8 मिमी से 22 प्रतिशत अधिक है।

आज 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हाथरस, कासगंज, एटा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।

आज 29 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, चंदौली, भदोही, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, गोंडा बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर।

गोंडा की 2 तहसीलों में बाढ़ का अलर्ट

गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सरयू घाघरा से हमारी दो तहसीलें प्रभावित हैं। नदी किनारे के गांव प्रभावित हैं। हमने वहां अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। भारी बारिश से स्थिति और खराब हो सकती है। ऐसे में मॉक ड्रिल की गई, सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट पर हैं और हम सभी स्थितियों का आकलन कर रहे हैं। अगर बाढ़ की स्थिति बनती है तो हम समय रहते उससे निपटने में सक्षम हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *