उत्तर प्रदेश

हर व्यक्ति की हर समस्या का किया जाएगा हर संभव निदान: केशव प्रसाद मौर्य

हर व्यक्ति की हर समस्या का किया जाएगा हर संभव निदान: केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को जनता दर्शन में आए फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा। आज उन्‍होंने अपने कैंप कार्यालय 7 कालीदास मार्ग पर  विभिन्न जिलों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।

उप मुख्‍यमंत्री ने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गंभीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाए कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगजनों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनता दर्शन में आए ये विवाद

जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। डिप्‍टी सीएम ने एक-एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना। जनता दर्शन में करीब 36 जिलों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के संबंध में संबंधित जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात भी की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *