बरेली: जनपद में मंगलवार सुबह एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे मौसम ने ठंड का अहसास कराया। हालांकि, शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, पीलीभीत जिले में सुबह-सुबह मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई। धान की कटाई के समय बारिश ने नुकसान की संभावना बढ़ा दी है।
इससे पूर्व पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हल्की बारिश, रिमझिम का दौर सोमवार को भी जारी रहा। दिनभर हल्के बादल मंडराए और शाम को अनुकूल माहौल बनने पर खंडवर्षा हुई। कुछ इलाकों में झमाझम तो कहीं रिमझिम की स्थिति रही। सोमवार को अधिकतम पारा सामान्य स्तर पर 32.8 डिग्री और न्यूनतम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नमी 86 फीसदी रही।
विक्षोभ अनुकूल माहौल बनने पर बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक बरेली से मानसून पिछले सप्ताह विदा हो चुका है। पहाड़ों पर सक्रिय विक्षोभ अनुकूल माहौल बनने पर बारिश की वजह बन रहा है। सोमवार को जिले में तेज बारिश के आसार थे, लेकिन उच्च वायुदाब होने से अनुमान के अनुसार बारिश नहीं हुई।
पीलीभीत में तेज हवा के साथ बारिश
पीलीभीत जिले में सोमवार देर शाम से मौसम ने करवट ली। शाम के समय बारिश के बाद मंगलवार सुबह भी बारिश शुरू हो गई। तेज हवा भी चली। बारिश और हवा ने लोगों को हल्की सर्दी का एहसास कराया। लोग भीगने से बचाव के लिए घरों में ही दुबके रहे। सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई।
तेज हवा के साथ बारिश होने से धान की फसल खेतों में गिर गई। किसानों का कहना है कि धान की कटाई हो रही है, लेकिन इस बीच बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। अगर अब और बारिश हुई तो फसल को काफी नुकसान होगा। कुछ इलाकों में पेड़ भी गिर गए। जिले के कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।