उत्तर प्रदेश, राजनीति

सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, श्रद्धांजलि देते हुए योगदान को किया याद

सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, श्रद्धांजलि देते हुए योगदान को किया याद

लखनऊ: संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्‍होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इसमें मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, राज्यसभा सांसद बृजलाल, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्‍य एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा अध्‍यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल आदि लोग उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, श्रद्धांजलि देते हुए योगदान को किया याद

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, 140 करोड़ इस मौके पर लोग उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बंधकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी धाक जमा रहे हैं, ये सब संभव हो पाया, ‘भारत के संविधान’ के कारण। उन्‍होंने कहा कि ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का जो सपना था, उसे आजाद भारत में पहली बार श्रद्धेय अटल जी ने साकार करने का प्रयास किया। और उसको एक नई गति देने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। सीएम योगी ने कहा, हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं, जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलीं, उन्हें डबल इंजन की सरकार उपलब्ध करवाएगी। यह योजना उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती थी कि बाबा साहब का स्मारक कहीं भी बनेगा तो हम उसे तोड़ेंगे। लेकिन, आज बाबा साहब को सम्मान मिल रहा है, उनके मूल्यों और आदर्शों के प्रति पूरा भारत कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है। इससे पहले सीएम योगी ने एक्स पर प्रदेशवासियों को जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए काम किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं। सांसद बृजलाल ने कहा-बीजेपी ने दलितों के उत्थान के लिए खूब काम किया।

अंबेडकर उद्यान में भीम मेले का आयोजन

गोमती नगर स्थित अंबेडकर उद्यान में भीम मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। BBAU में भीम वॉक का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसके बाद बाबा साहब की राष्ट्र निर्माण की संकल्पनाएं और संवैधानिक प्रतिबद्धताएं विषय पर नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *