CM Yogi in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (2 सितंबर) को मुरादाबाद दौरे पर हैं। आज सुबह 10:40 बजे वह मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री योगी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इस दौरान वह एक साल से अधिक समय से इनडोर-आउटडोर का प्रशिक्षण ले रहे 74 पुलिस उपाधीक्षकों को चिह्न भेंट कर सम्मानित करेंगे।
आज पूरा हो रहा 74 पुलिस उपाधीक्षकों का प्रशिक्षण
डीआईजी अकादमी बाबूराम ने बताया कि कुल 86 चयनित डीएसपी को प्रशिक्षण के लिए मुरादाबाद भेजा गया था। इनमें से दो लोगों ने आईएएस बनने और अन्य दस लोग अलग-अलग जगह नौकरी पाने या अन्य कारण से इस्तीफा देकर पुलिस विभाग छोड़ दिया। कुल 74 पुलिस उपाधीक्षकों का दो सितंबर को एक साल 15 दिन का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। इनमें 18 महिला व 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को सम्मानित करेंगे। इस दौरान प्रशिक्षु प्रखर पांडेय को सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार दिया जाएगा।