उत्तर प्रदेश, राजनीति

सीएम योगी को कारोबारी ने दी थी गोली मारने की धमकी, जिले-जिले ढूंढ रही पुलिस 

सीएम योगी को कारोबारी ने दी थी गोली मारने की धमकी, जिले-जिले ढूंढ रही पुलिस 

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को धमकी देने वाला टेंट कारोबारी निकला है। उसने 02 नवंबर की रात 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी थी। कॉल पर उसने कहा था- ‘सीएम को गोली मार दूंगा।’ आरोपी की पहचान प्रयागराज के सोरांव थाने के बरजी गांव निवासी मनीष दुबे के रूप में हुई है।

पुलिस टीमें लखनऊ और बाराबंकी सहित अन्य जिलों में उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। बुधवार रात पुलिस की स्पेशल टीम प्रयागराज स्थित मनीष के घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि वह परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो चुका है। मनीष दुबे ने सीएम को किस मामले को लेकर धमकी दी? वह किस बात से चिढ़ा था? यह अभी साफ नहीं हो सका है।

दरोगा ने दर्ज कराई FIR

इस मामले में 03 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में दरोगा सुदर्शन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। एप्लिकेशन में लिखा- मैं प्रभारी चौकी मोहम्मदपुर में तैनात हूं। 2 नवंबर की रात 11:15 बजे PRV के पुलिसकर्मी ने सूचना दी कि मनीष दुबे नाम के व्यक्ति ने अपने मोबाइल से यूपी 112 पर कॉल करके सीएम को गोली मारने की धमकी दी है।

मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि धमकी देने वाले मोबाइल धारक का पूरा नाम मनीष दुबे निवासी ग्राम बरजी, थाना सोरांव, प्रयागराज है। PRV कर्मियों ने मनीष दुबे को कई बार फोन किया। उसने कभी लोकेशन चारबाग, लखनऊ बताई और कभी प्रयागराज बताकर मोबाइल बंद कर दिया।

आरोपी चार भाइयों में सबसे छोटा

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मनीष चार भाइयों में सबसे छोटा है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा का कहना है कि आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *