उत्तर प्रदेश, राजनीति

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा का यूपी में जोरदार प्रदर्शन, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना होगा

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा का यूपी में जोरदार प्रदर्शन, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना होगा

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मंगलवार (24 दिसंबर) को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। उत्‍तर प्रदेश के भी सभी जिला मुख्यालयों पर बसपा कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीते गुरुवार को लखनऊ में न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था कि अमित शाह ने संसद में बाबा साहब के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे अंबेडकर का अपमान हुआ। हमारी पार्टी का मानना है कि अमित शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए। माफी मांगनी चाहिए।

आकाश आनंद ने साझा किया पोस्‍ट

इसी बीच मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्‍ट करते हुए लिखा- ‘गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया। उन्हें पश्चाताप करना ही पड़ेगा।’

पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन

आगरा में बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडे-बैनर लेकर शाह के बयान पर नाराजगी जताई। ‘शाह होश में आओ… संविधान का अपमान, नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगाए। वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तो अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है। गोरखपुर में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ वकील भी जुटे। हाथों में अंबेडकर की फोटो लेकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। कह रहे हैं कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा प्रयागराज, आजमगढ़, मथुरा, झांसी और जौनपुर में भी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं।

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा का यूपी में जोरदार प्रदर्शन, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना होगा

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा का यूपी में जोरदार प्रदर्शन, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना होगा

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा का यूपी में जोरदार प्रदर्शन, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना होगा

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा का यूपी में जोरदार प्रदर्शन, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना होगा

बसपा नेता ने कहा- अखिलेश यादव बच्चे हैं

वहीं, विरोध प्रदर्शन के बीच बसपा के पूर्व एमएलसी सुबोध राम ने कहा कि अमित शाह को अंबेडकर के खिलाफ ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। अब उन्हें माफी मांगना चाहिए। बाबा साहब के प्रति राहुल गांधी-अखिलेश यादव का भी रवैया ठीक नहीं रहा है। कांग्रेस ने भी बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया। अखिलेश यादव बच्चे हैं। उनके मुंह से कुछ भी निकल जाता है। ये लोग बाबा साहब को कभी नहीं मानते हैं। अखिलेश जी ने बाबा साहब के खिलाफ अपमान जनक शब्द कहा था, तब भी प्रदर्शन हुआ था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *