उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Bihar Election 2025: छपरा में वोटर लिस्‍ट से 150 नाम गायब, हंगामा; 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग

Bihar Election 2025: छपरा में वोटर लिस्‍ट से 150 नाम गायब, हंगामा; 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। आज शाम 6 बजे तक वोटिंग होगा। सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग हुई है। आज की 121 सीटों में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।

छपरा विधानसभा के ब्रह्मपुर मोहल्ले के 150 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। इसे लेकर, लोगों में आक्रोश हैं। वोटर्स इसे साजिश बता रहे हैं। मतदाताओं ने कहा, ‘BLO की लापरवाही के कारण हम वोट नहीं दे पा रहे हैं। सारे डॉक्यूमेंट देने के बाद भी नाम लिस्ट में नहीं है।’

Bihar Election 2025: छपरा में वोटर लिस्‍ट से 150 नाम गायब, हंगामा; 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग

वोटिंग से जुड़ी बड़ी बातें

लखीसराय में बूथ कैपचरिंग की खबर पर पहुंचे SP: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव की बूथ संख्या 404, 405 पर बूथ कैपचरिंग की खबर पर SP अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे।खुडयारी गांव में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि SP ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है। इधर, लालू यादव ने कहा, तवे पर रोटी पलटनी चाहिए।

मुजफ्फरपुर के 3 बूथ पर वोट बहिष्कार: गायघाट विधानसभा में 3 बूथों पर वोट बहिष्कार हुआ है। बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर मतदाताओं ने पुल और सड़क निर्माण को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया है।

पहले फेज में 10 हॉट सीटः इसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है।

संवेदनशील बूथों पर 5 बजे तक वोटिंगः सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर (मुंगेर जिला) और जमालपुर में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित कर दिया गया।

पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ीः फतुहा विधानसभा के हाजीपुर गांव स्थित बूथ संख्या 254 पर तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिरासत में 4 BJP कार्यकर्ताः बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग वार्ड 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांट रहे थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *