नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य में वोटिंग 2 फेज में होगी। 6 और 11 नवंबर को मतदान और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव प्रक्रिया 40 दिन चलेगी। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इन चुनावों के लिए SIR के तहत वोटिंग लिस्ट अपडेट की गई है। जो नाम छूट गए हैं, वे नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक जुड़वाए जा सकते हैं। ऐसे वोटर्स को नए वोटर कार्ड मिलेंगे।
बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं, जिनमें करीब 7.42 करोड़ वोटर हैं। इनमें 100 साल ऊपर के 14 हजार वोटर शामिल हैं। पोलिंग बूथ जाने में असमर्थ लोग फार्म 12 D भरकर घर से वोट डाल सकेंगे। राज्य में 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। बिहार में बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे। आयोग को 22 नवंबर, 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करानी है। सभी दलों ने आयोग से छठ पर्व के बाद वोटिंग कराने की मांग की है। ऐसे में उम्मीद है कि राज्य में दो फेज में वोटिंग हो सकती है।
2020 में बिहार में 3 फेज में हुए थे चुनाव
2020 में बिहार में 3 फेज में चुनाव हुए थे। 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग चली थी। 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था। इससे पहले 2015 में 5 फेज में वोटिंग हुई थी। 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदान हुआ। 8 नवंबर को चुनाव नतीजे आए थे।
ECI Net ऐप होगा लॉन्च
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से निर्वाचन आयोग का नया ‘ECI Net’ सिंगल विंडो ऐप लॉन्च किया जाएगा। यह ऐप बिहार चुनाव से पूरी तरह संचालित और सक्रिय रहेगा, जिसके जरिए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
वोटर्स की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां औसतन प्रति केंद्र 818 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 76,801 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं, जबकि 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था (100%) की गई है। साथ ही, 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं ताकि मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
एक कॉल पर BLO से करें बात
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है। बिहार में कुल 90,712 बीएलओ (BLOs), 243 ईआरओ (EROs) और 38 डीईओ (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे अब सीधे संपर्क किया जा सकता है।
मतदाता 1950 (Voter Helpline) नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड लगाकर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा, जैसे पटना के लिए +91-612-1950। साथ ही, ECINet ऐप के माध्यम से मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं।
बिहार चुनाव से अब 17 नए इनिशिएटिव लिए
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार चुनाव से 17 नए इनिशिएटिव लिए गए हैं।
- EVM में प्रत्याशियों की रंगीन फोटो
- एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1200 वोटर
- बूथ पर 100% वेबकास्टिंग यानी इंटरनेट पर लाइव प्रसारण
- बैलट पेपर पर बड़े अक्षरों में सीरियल नंबर
- वोटर स्लिप में बड़े अक्षरों में बूथ संख्या
- बूथ के बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा
- बूथ के 100 मीटर बाहर उम्मीदवारों को टेबल लगाने की अनुमति
- वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म जारी, इसमें 40+ एप्स/वेबसाइट्स एक जगह
- पोस्टल बैलट की गिनती EVM के आखिरी दो राउंड से पहले होगी
- हर 2 घंटे में रियल-टाइम वोटर टर्नआउट ECINET पर अपडेट होगा
- पहली बार दिल्ली में 700 बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) की ट्रेनिंग
- बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के लिए फोटो पहचान पत्र जारी
- 5% EVM के बर्न मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर की जांच की गई
- फॉर्म 17C और EVM का डेटा न मिलने पर VVPAT गिनती अनिवार्य
- हर 2 घंटे में रियल-टाइम वोटर टर्नआउट ECINET पर अपडेट होगा
- चुनाव डेटा पर आसान पहुंच के लिए डिजिटल इंडेक्स कार्ड और रिपोर्ट
- मृत्यु पंजीकरण डेटा जोड़ा जाएगा और ERO/BLO समय पर जानकारी लेंगे।