देश-दुनिया, राजनीति

औरंगजेब कब्र विवाद: दो समुदाय में पथराव-आगजनी, घरों-वाहनों में तोड़फोड़; नागपुर के 11 थानों में कर्फ्यू

औरंगजेब कब्र विवाद: दो समुदाय में पथराव-आगजनी, घरों-वाहनों में तोड़फोड़; नागपुर के 11 थानों में कर्फ्यू

नागपुर: महाराष्‍ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब का पुतला फूंका। इसमें कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इसका वीडियो वायरल हो गया। देर शाम 7:30 बजे नागपुर के महाल इलाके में हिंसा भड़क गई। इसके बाद पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई।

उपद्रवियों ने घरों पर पथराव किया और सड़क पर खड़े दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़-आगजनी की। पुलिस पर भी हमला किया गया। डीसीपी निकेतन कदम कुल्हाड़ी के हमले से घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। 55 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद रात 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में एक और झड़प हुई।

पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि BNS की धारा 163 (IPC की धारा 144 की तरह) 11 इलाकों में कर्फ्यू लगाई गई है। इनमें कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर इलाके शामिल हैं।

नागपुर से विधायक हैं देवेंद्र फडणवीस

मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देर रात कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की। इसके बाद बावनकुले नागपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम ने उन्हें घटना पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बावनकुले नागपुर के संरक्षक मंत्री हैं। फडणवीस भी नागपुर के दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक हैं।

औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ाई गई

हिंसा के बाद छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि जिले में SRPF की एक कंपनी और दो प्लाटून तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस मार्च कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *