उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ में अनंत नगर योजना लॉन्‍च, सीएम योगी ने LDA से कहा- इसमें लोगों को बिचौलियों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए

लखनऊ में अनंत नगर योजना लॉन्‍च, सीएम योगी ने LDA से कहा- इसमें लोगों को बिचौलियों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ₹6,500 करोड़ की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर योजना (मोहान रोड) को लॉन्च किया है। यह लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप योजना है। इसकी प्लानिंग 2012 में की गई थी, लेकिन जमीन तक आने में इसे 13 साल लग गए। जमीन अधिग्रहण में देरी इसकी मुख्‍य वजह रही। यह टाउनशिप 800 एकड़ में है, इसकी बनावट और बसावट हरियाणा के पंचकुला जैसी की जाएगी। अनंत नगर में प्लाट और 18 हजार से ज्यादा फ्लैट होंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी ने इसकी लॉन्चिंग करते हुए कहा कि उम्मीद है काम जल्दी पूरा होगा। किसी भी जरूरतमंद को इस आवासीय योजना में बिचौलिये की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। इसे LDA को सुनिश्चित करना होगा। देश की अर्थव्यवस्था में ऐसी योजनाओं का बड़ा योगदान है। इस योजना से यूपी की इकोनॉमी को एक लाख ट्रिलियन बनाने में मदद मिलेगी।

लखनऊ में अनंत नगर योजना लॉन्‍च, सीएम योगी ने LDA से कहा- इसमें लोगों को बिचौलियों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए

800 एकड़ में बनेगी हाईटेक टाउनशिप

अंनतनगर हाईटेक टाउनशिप को 800 एकड़ जमीन में विकसित किया जाना है। इसमें 18237 फ्लैट और 2485 खाली प्लाट होंगे। प्लॉट की कीमत 4100 रुपये प्रति वर्ग फीट रहेगी। इस नई टाउनशिप में कॉमर्शियल प्लॉट 7000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक में मिलेंगे। नए शहर के लिए LDA ने मोहान रोड स्थित प्यारे पुर और कलिया खेड़ा की कुल 785.026 एकड़ भूमि ली है। यहां सभी बेसिक सुविधाएं मिलेंगी।

सीधे किसान पथ से जुड़ेगा नया शहर

अनंत नगर में छोटे-बड़े 2485 प्लाट और ग्रुप हाउसिंग के तहत 18237 फ्लैट होंगे। ग्रुप हाउसिंग में ईडब्यूएस के 2442 और एलआइजी के 2282 फ्लैट बनाए जाएंगे। पूरा शहर 8 सेक्टर में होगा। इस शहर को सीधे किसान पथ से जोड़ा जाएगा।

लखनऊ में अनंत नगर योजना लॉन्‍च, सीएम योगी ने LDA से कहा- इसमें लोगों को बिचौलियों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए

प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक मिलेगी सुविधा

अनंत नगर में एजुकेशन सिटी भी बनाई जाएगी। यहां एक ही जगह पर प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक की व्यवस्था होंगी। एजुकेशन सिटी के लिए 103 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। माना जा रहा है कि ये यूपी का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बनेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत एजुकेशन विकसित किया जाएगा। यहां गेम को खेलने के इन्फ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किए जाएंगे। हर सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था भी रहेगी। इतना ही नहीं कलिया खेड़ा और प्यारेपुर की सीमा पर दो केबिन बनाए जाने की योजना है। साथ ही साइट ऑफिस, स्टोर और पार्किंग एरिया भी बनेगा।

इस नए नगर में स्‍पोर्ट्स पार्क में बेसबॉल, बास्‍केटबॉल, नौकाविहार, शतरंज, रोलबॉल, सेक्‍टोरल शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेडिंग जोन की सुविधा विकसित की जाएगी। इसके अलावा इस टाउनशिप में पुलिस स्‍टेशन, फायर स्‍टेशन, पोस्‍ट ऑफिस, पेट्रोल पंप, पब्लिक हेल्‍थ सेंटर, चाइल्‍ड केयर सेंटर, पब्लिक टॉयलेट और स्‍पोर्ट्स पार्क की भी सुविधा मिलेगी।

टोल फ्री नंबर पर ले सकते जानकारी

अनंत नगर योजना में प्लाट खरीदने के लिए आवेदन आज से चालू हो जाएंगे। अधिक जानकारी LDA की वेबसाइट पर ली जा सकती है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल कर भी संबंधित आवश्यक जानकारी ली जा सकती है।

लखनऊ में अनंत नगर योजना लॉन्‍च, सीएम योगी ने LDA से कहा- इसमें लोगों को बिचौलियों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए

लारा कोर्ट पहुंचा था मामला

LDA ने 2012 में मोहान रोड योजना शुरू करने के लिए काकोरी ग्राम-प्यारेपुर और कलियाखेड़ा की 785 एकड़ जमीन लिया। 2013 में जमीनों का अधिग्रहण शुरू करने के लिए सर्वे हुआ। इस दौरान किसानों के विरोध के चलते सर्वे रुक गया था। ये मामला तीन साल चला और 2015 में मुआवजा दिए जाना लगा।

साल 2016 में ज्यादातर किसानों को मुआवजा दे दिया गया, फिर भी विरोध खत्म नहीं हुआ। आरोप था कि प्यारेपुर के किसानों को कलियाखेड़ा की तुलना में कम मुआवजा मिला था। जिसे लेकर किसान आपत्ति कर रहे थे। अपनी जमीन को देने से मना कर रहे थे। इसे लेकर कई बार किसानों ने LDA मुख्यालय, डीएम ऑफिस और गांव में धरना प्रदर्शन किया था। तभी मामला लारा कोर्ट भी पहुंचा था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *