वाराणसी: मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बुधवार (12 नवंबर) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और बम स्क्वॉयड तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। जांच के दौरान फ्लाइट में टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिसमें लिखा था- ‘BOMB गुड बाय।’
दरअसल, फ्लाइट बुधवार दोपहर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-10023 मुंबई से वाराणसी आ रही थी। कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस फ्लाइट में बम होने का ईमेल मिला। तब तक यह फ्लाइट वाराणसी के हवाई सीमा के नजदीक थी। कोलकाता ATC ने तत्काल वाराणसी ATC को सूचना दी।
"One of our flights to Varanasi received a security threat. In line with protocol, the Government-appointed Bomb Threat Assessment Committee was immediately alerted, and all necessary security procedures promptly initiated. The flight landed safely and all passengers have been…
— ANI (@ANI) November 12, 2025
ATC ने फ्लाइट के पायलटों को अलर्ट किया और जल्द लैंडिंग करने की बात कही। वाराणसी एयरपोर्ट एरिया में विमान होने के चलते टर्मिनल 1 पर इमरजेंसी कराई गई और उसे पार्किंग (हैंगर) में खड़ा करवा दिया गया है।
फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे
फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 182 यात्री सवार थे। यात्रियों को स्कैनर से गुजारकर अराइवल लाउंज में लाया गया। कुछ यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट है, वो टर्मिनल में हैं। बाकी को बाहर भेज दिया गया है। बम स्क्वॉयड विमान और अफसर धमकी के सोर्स की जांच शुरू कर चुके हैं। स्थानीय पुलिस के अफसरों के साथ एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस, आईबी, एलआईयू समेत कई टीमें पहुंचीं। विमान और लगेज की जांच में अब तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार की ओर से नियुक्त बम स्क्वॉड को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय तुरंत शुरू किए गए। विमान की सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।