गोरखपुर: उपद्रवियों और हिंसा भड़काने वाले दंगाइयों को खदेड़ने और हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अब पुलिस की मदद करेगा एआई सूटकेस बैग। इसे तैयार किया है गोरखपुर के बड़गहन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा के बीसीए छात्र आदित्य मधेसिया ने। ये एआई सूटकेस बैग उपद्रवियों की भीड़ को खदेड़ने और भीड़ में मौजूद लोगों की पहचान करने में पुलिस की मदद करेगा। इसमें पुलिस के जवान आवश्यक सामान भी रख सकते हैं।
छात्र आदित्य मधेसिया का यह एआई सूटकेस बैग भीड़ में उपद्रवियों के पथराव से पुलिस के जवानों की ढाल बनने के साथ दंगाइयों पर 1000 वोल्ट तक का विद्युत झटका और रबर की गोलियां भी दागने में सक्षम है। आदित्य ने बताया कि बरेली में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। ऐसे में हमारा उपकरण पुलिस की मदद करेगा और हिंसा करने वालों की वीडियो/फुटेज भी पुलिस कंट्रोल रूम तक भेजेगा, जिससे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उचित कार्रवाई करने में पुलिस को सहायता मिल सकती है।
करीब 200 मीटर है फायरिंग रेंज
आदित्य मधेसिया ने कहा कि इस बैग में छह गन-बैरल लगाए हैं, जिनके माध्यम से उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए रबर और विद्युत गोलियां दागी जा सकती हैं। इसमें लगे गन का ट्रिगर स्वचालित और मैनुअल दोनों तरीकों के साथ वायरलेस भी है। इसकी फायरिंग रेंज लगभग 100 से 200 मीटर है। सूटकेस बैग में लगे कैमरे से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना को प्रत्यक्ष (लाइव) देख सकते हैं और रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। तीन महीने में तैयार इस सूटकेस बैग में करीब 08 हजार रुपये का खर्च आया है।
वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ. एन के सिंह ने एआई सूटकेस बैग के नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र द्वारा बनाए गए इस उपकरण से आने वाले दिनों में उपद्रवियों और दंगाइयों से निपटने में पुलिस को मदद मिलेगी। इसके अलावा संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया और संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल ने भी छात्र को शुभकामनाएं दीं।