उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया

Agniveer: पूर्व अग्निवीरों को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन भर्तियों में मिलेगा 10% आरक्षण

Agniveer: पूर्व अग्निवीरों को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन भर्तियों में मिलेगा 10% आरक्षण

Agniveer: केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। पूर्व अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें शारीरिक मानदंड (फिजिकल) में भी छूट दी जाएगी। गुरुवार (11 जुलाई) को बीएसएफ और सीआईएसएफ के प्रमुखों ने इस बात की जानकारी दी है।

यह फैसला (Agniveer) केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया है। सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि हाल ही में अग्निवीर योजना को लेकर देश की संसद में काफी हंगामा मचा था। इसके ठीक बाद रक्षा मंत्रालय ने ये बड़े फैसले लिए हैं।

शारीरिक मानदंड और आयु में भी मिलेगी छूट | Agniveer

बता दें कि हाल ही में अग्निपथ और अग्निवीर योजना को लेकर देश की संसद में काफी हंगामा मचा था। इसके ठीक बाद रक्षा मंत्रालय ने ये बड़े फैसले लिए हैं। सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने बताया कि आगामी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा शारीरिक मानदंड (फिजिकल) और आयु में भी पूर्व अग्निवीरों को छूट दी जाएगी। पहले वर्ष में भर्ती के दौरान अग्निवीरों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके बाद, अगले वर्ष की भर्ती के दौरान आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी। नीना सिंह ने आगे कहा कि इस तरह से सीआईएसएफ को भी पूर्व प्रशिक्षित सैन्य कर्मी मिल सकेंगे, जो कि बहुत फायदेमंद रहेगा।

वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों (Former Agniveer) के पास चार वर्ष का अनुभव होगा। वे पूरी तरह से अनुशासित और प्रशिक्षित होंगे। यह बीएसएफ के लिए काफी मददगार साबित होगा। छोटे से प्रशिक्षण के बाद उन्हें देश की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। देश के सभी सुरक्षा बलों को फायदा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा और उन्हें आयु में भी छूट दी जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *