उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और पुलिस का जॉइंट सर्च ऑपरेशन, 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और पुलिस का जॉइंट सर्च ऑपरेशन, 5 आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्देर क्षेत्र में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन किया, जिसमें पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया। हालांकि, आतंकियों के शव मिलने बाकी हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।

गुरुवार सुबह सेना और पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अमित शाह कर सकते हैं मीटिंग

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के सीनियर अफसर शामिल होंगे। इससे पहले 16 जून को भी शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें।

नवंबर में मारे गए थे 8 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के एनकाउंटर की यह पहली घटना है। पिछले महीने नवंबर में 10 दिनों में 9 एनकाउंटर हुए थे, जिसमें 8 आतंकी ढेर हो गए थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *