लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में शुक्रवार को 25वें वर्ल्ड चीफ जस्टिस कांफ्रेंस का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। आज सुबह करीब 9.30 बजे CMS कानपुर रोड ब्रांच पर सीएम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बच्चों ने सामूहिक वंदेमातरम् गाया, जिसके बाद सीएम ने बच्चों की पीठ थपथपाई और शाबासी दी। इसके बाद सीएमएस के स्टूडेंट्स ने सभी डेलिगेट्स का स्वागत किया।
इससे पहले डेलिगेट्स गुरुवार शाम जब लखनऊ पहुंचे तो राजाजीपुरम ब्रांच में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी का स्वागत किया। केशव मौर्य ने कहा कि दुनिया के 56 देशों से पधारे न्यायविदों और कानूनविदों की मौजूदगी ने लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर आलोकित किया है। साथ ही कहा कि यह कांफ्रेंस दुनिया के देशों को यह संदेश भी देता है कि एकता और शांति का कोई विकल्प नहीं है।
सीएम ने डॉ. जगदीश गांधी के चित्र पर दी पुष्पांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएमएस के फाउंडर जगदीश गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सन् 1959 में 5 स्टूडेंट्स से शुरू हुआ CMS आगे चलकर शहर में बड़ा स्कूल बना। इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी कीर्तिमान बनाने में सफल रहा।
सीएम योगी ने किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचे हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति मिस कैटलिन, लिसेथो के पूर्व प्रधानमंत्री का भी सीएम ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में माननीय जस्टिस दलबीर, भारती गांधी, गीता गांधी किंगडन और दुनिया के 56 देशों से आए न्याय मूर्ति गण और इस क्षेत्र के सभी विशेषज्ञ, भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस कॉन्फ्रेंस कर शुभारंभ के अवसर पर आप सभी का स्वागत करता हूं।
लखनऊ में आयोजित वर्ल्ड चीफ जस्टिस कांफ्रेंस में 16 देश के चीफ जस्टिस और 5 देशों के डिप्टी चीफ जस्टिस पहुंचे हैं। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के जज दलबीर भंडारी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। मॉडल UN कांफ्रेंस में इंडिया और कनाडा के बीच हुई तीखी झड़प। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बने स्टूडेंट ने वसुधैव कुटुंबकम संदेश दिया।