प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में संचालित होने वाली रोडवेज बसें भगवा रंग में नजर आएंगी। रोडवेज की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है। इसमें नई के साथ में पुरानी बस भी शामिल रहेंगी। वहीं, रोडवेज से जुड़े कार्यों के लिए मेला परिसर में खास तौर पर क्यूआरटी सेल भी काम करेगा। इससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सकेगा।
यूपीएसआरटीसी के प्रवक्ता अजीत सिंह ने कहा कि मेला परिसर में कुल 7 हजार बस संचालित की जा रही हैं। इसमें सभी तरह की बस को एक ही रंग में रखने का फैसला लिया गया है। बीएस 6 श्रेणी की बस भी खासतौर पर भगवा रंग में रंगी जा रही हैं। नई 220 इलेक्ट्रिक बस का बेड़ा भी शामिल हो रहा, जो दिसंबर के अंत तक शामिल हो जाएंगी। एसी बसों जनरथ, स्कैनिया के रंग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वह बसे उसी रंग में नजर आएंगी। बसों को भगवा कराने की प्रक्रिया चल रही है।
छह स्पेशल QRT टीम रहेगी मेला में रहेगी तैनात
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रिस्पॉस टीम मेला परिसर में मौजूद रहेगी। परिवहन निगम की तरफ से 6 टीम का गठन किया गया है। यह टीम इंटरसेप्टर वाहनों के साथ में प्रवर्तन की कार्रवाई के लिए मौजूद रहेगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय और केंद्रीय कंट्रोल रूम प्रयागराज से CCTV और वॉकी-टॉकी के माध्यम से बस स्टेशनों पर भीड़ की निगरानी की जाएगी।
बेला कछार, झूसी बस स्टेशन, सरस्वती घाट बस स्टेशन, नेहरू पार्क लेप्रसी मिशन बस स्टेशन, ITI कॉलेज बस स्टेशन, जीरो रोड बस स्टेशन और सिविल लाइंस में बसों के मेंटीनेंस के लिए कार्यशाला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यशाला में तीन फॉर्मेट,तीन फीटर, दो स्टोर कीपर, तीन इलेक्ट्रीशियन, तीन बॉडी मैकेनिक और तीन टायरमैन तैनात किए जाएंगे।
कुंभ में मुख्य स्नान के दिन रहेगा फोकस
मुख्य स्नान के दिन 13,14, 29 जनवरी, 3,12 फरवरी और 26 फरवरी 2025 को विशेष जोर दिया जाएगा। ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कुंभ में इसी दिन सबसे अधिक संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से से 27 फरवरी तक आयोजित होगा। MD मासूम अली सरवर ने बताया कि कि कुंभ में कुल 7 हजार बस रोडवेज की तरफ से विभिन्न शहरों से चलाई जाएंगी। इसमें 550 शटल बस भी शामिल रहेंगी। इसके साथ ही 200 सिटी बस और 350 पवन निगम की बस स्थानीय मार्ग पर चलेंगी।
महाकुंभ 2025 का लगेगा टैग
श्रद्धालुओं को महाकुंभ की यात्रा करने के लिए जिले के हर स्थान से बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज परिक्षेत्र के द्वारा विभिन्न प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यात्रियों की सुविधा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से भी बसों का संचालन कराया जाएगा। इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ की यात्रा करने वाली बसों पर महाकुंभ 2025 के अलावा पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का लोगो भी चश्मा किया जाएगा, जिससे प्राकृतिक परिवेश में पॉलिथीन का उपयोग न करने का संदेश भी दिया जा सके।