देश-दुनिया, राजनीति

महायुति का विजन महाराष्ट्र 2029: किसानों का लोन माफ, हर महीने 25 लाख नौकरियां

महायुति का विजन महाराष्ट्र 2029: किसानों का लोन माफ, हर महीने 25 लाख नौकरियां

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुति गठबंधन के घोषणा पत्र के 10 प्रमुख वादों की घोषणा की। मंगलवार को कोल्हापुर में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि विजन महाराष्ट्र 2029 के लिए सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर इन वादों को पूरा किया जाएगा। शिंदे ने कहा कि महायुति का पूरा घोषणा पत्र आने वाले दिनों में सार्वजनिक किया जाएगा।

इस दौरान महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होगा। प्रमुख वादों में लाड़ली बहन योजना की राशि 1500 से बढ़ाकर 2100 करना, बिजली बिलों में 30% तक की कमी, वृद्धावस्था पेंशन की राशि 1500 से 2100 रुपए करना, हर महीने 25 लाख नौकरियां देने का वादा शामिल है।

महायुति का विजन महाराष्ट्र 2029: किसानों का लोन माफ, हर महीने 25 लाख नौकरियां

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *