उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, रोजगार

दिवाली से पहले PM Modi ने रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

दिवाली से पहले PM Modi ने रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

नई दिल्‍ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (29 अक्‍टूबर) को रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्‍होंने कहा कि ये नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुझे हर्ष की अनुभूति हो रही है। राष्ट्र निर्माण में कदम रखने वाले सभी युवाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया और अब वह उन्‍हें संबोधित कर रहे हैं। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को ही दी थी। पीएमओ ने कहा, रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और यह राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के सार्थक अवसर प्रदान करके युवाओं को सशक्त करेगा।

कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए किया जाएगा प्रशिक्षित

बयान में कहा गया है कि देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और देशभर से चयनित नवनियुक्त युवा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किए जाएंगे। इनमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के कुछ अन्य विभाग और मंत्रालय शामिल हैं। नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन दिया जाएगा। इस पोर्टल पर 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो युवाओं को प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *