MAMI Film Festival 2024: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुए दंगे नियंत्रित करने के लिए खास तौर से ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अधिकारी अमिताभ यश का यश हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) तक पहुंच रहा है। अमिताभ ने ही बुंदेलखंड में आतंक का पर्याय रहे ददुआ और उसके गिरोह का सफाया किया था। ददुआ और अमिताभ यश के बीच हुए ‘घमासान’ (Ghamasaan Movie) पर जियो स्टूडियो ने इसी नाम से एक फिल्म बनाई है और इस फिल्म का प्रीमियर इसी हफ्ते मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इस फिल्म का नाम पहले ‘यश’ था और तब इसमें ददुआ की भूमिका इरफान खान निभाने वाले थे।
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आरामतलब कार्यशैली को लेकर मुंबई फिल्म जगत में भीतरखाने खूब चर्चा पाने वाली फिल्म ‘घमासान’ पूरी हो चुकी है। फिल्म में डकैत ददुआ के किरदार में अभिनेता अरशद वारसी और आईपीएस अफसर अमिताभ यश के किरदार में अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं। अरशद वारसी और प्रतीक गांधी पहली बार किसी फिल्म में यूं आमने सामने हैं और इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता अरशद वारसी के प्रशंसकों को है, जो उन्हें एक डकैत की भूमिका में देखने के लिए काफी लालायित रहे हैं। ददुआ का एक समय में उत्तर प्रदेश में खासा आतंक रहा है और सूबे में फतेहपुर जिले के गांव कबरहा में उसके नाम का एक मंदिर भी है।
गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने बनाई बनाई मूवी
फिल्म ‘घमासान’ का निर्माण वैसे तो जियो स्टूडियोज ने किया है, लेकिन उसका योगदान इस फिल्म में सिर्फ निवेशक का ही बताया जाता है। फिल्म को असल में गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने बनाया है। इसी कंपनी ने इसकी कहानी चुनने से लेकर इसकी कास्टिंग और इसके वास्तविक सी दिखने वाली लोकेशन्स पर इसे शूट किया है। फिल्म की पहली कॉपी जिन लोगों ने भी देख ली है, वे मानते हैं कि ये फिल्म अरशद वारसी के करियर का टर्निंग प्वाइंट हो सकती है। और, साथ ही हिंदी सिनेमा में दमदार खलनायकों की खाली जगह को भी एक विकल्प दे सकती है।
अरशद वारसी और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘घमासान’ की रिलीज डेट तो अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन फिल्म के निर्माण पर जिस तरह से गोल्डन रेशियो ने पानी की तरह पैसा बहाया है, उसे देखते हुए इस फिल्म से उम्मीदें काफी हैं। हालांकि, फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताते हैं कि अपनी आरामतलबी के चलते फिल्म का बजट तय सीमा से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया लेकिन फिल्म को सही समय पर पूरा करके जियो स्टूडियोज को सौंप दिया गया है और अब इसका प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमाघर में ये प्रीमियर रविवार 20 अक्तूबर को रात आठ बजे के करीब होगा।