उत्तर प्रदेश, राजनीति

सियासी साजिश के ओलंपिक में आज के हुक्मरान बिना खेले जीत जाएंगे: अखिलेश यादव

सियासी साजिश के ओलंपिक में आज के हुक्मरान बिना खेले जीत जाएंगे: अखिलेश यादव

UP News: पेरिस ओलंपिक 2024 में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती प्रतिस्पर्धा के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) पर हमला बोला है। उन्होंने आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा के विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के संबंध में दिए बयान की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भी निशाना साधा है।

सपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘महान योद्धा विनेश फोगाट के बारे में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का ये बयान निंदनीय है कि खिलाड़ी के वजन और शरीर की जिम्मेदारी सिर्फ उसके अपने कोच और सपोर्ट टीम की होती है। क्या ऐसा कहकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन कोच के साथ ही सपोर्ट टीम पर उंगली तो नहीं उठा रही है। ये लोग भी तो एसोसिएशन से संबद्ध होते हैं। ऐसे में ये सवाल भी उठ सकता है कि सपोर्ट टीम का चयन किसने किया। जनता पूछ रही है अगर जिम्मेदारी सिर्फ उन्हीं लोगों की थी तो फिर चीफ मेडिकल ऑफिसर को भेजने की औपचारिकता क्यों की गई।’

पहले की घटना का भी किया जिक्र

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ‘ऐसे बयान देश के खिलाड़ियों और उनके कोच व सपोर्ट टीम के मनोबल को तोड़ने वाले होते हैं और खासतौर से उनके मनोबल को तो और भी ज़्यादा जिन्होंने सड़कों पर संघर्ष किया हो। इस बयान से की गयी नाइंसाफी, देश की बेटी विनेश फोगाट के साथ पहले हुई नाइंसाफ़ी से कम नहीं है। देश सब देख भी रहा है और समझ भी रहा है। सियासी साज़िश का अगर कोई ओलंपिक होगा तो आज के हुक्मरान बिना खेले जीत जाएंगे। जिसके कंधों पर देश की जिम्मेदारी हो, कम-से-कम देश को उसकी जिम्मेदारी तो उठानी चाहिए।’

बता दें कि भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खेल पंचाट से संयुक्त रजत पदक देने की अपील की थी। इस मामले पर अब 13 अगस्त यानी मंगलवार को शाम छह बजे तक फैसला सुनाया जाएगा। वहीं, फाइनल से पहले बाहर होने के बाद विनेश ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की थी। महिला पहलवान के डिस्क्वालिफिकेशन के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग आईओए की मेडिकल टीम, खासकर डॉ, दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *