Cricket News: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जुलाई के अंत में सीमित ओवर्स की सीरीज खेलनी है। इसके लिए कभी भी टीम का ऐलान हो सकता है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के बाद टी-20 प्रारूप का कप्तान माना जा रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। अब दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से होने वाली सीरीज में हार्दिक ही टीम की कमान संभालेंगे।
हाल ही में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उप कप्तान की भूमिका निभा रहे थे। रोहित ने इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद इसकी चर्चा तेज हो गई थी कि इस प्रारूप में भारत का अगला कप्तान कौन होगा? बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि रोहित के नेतृत्व में हार्दिक टी-20 के उप कप्तान थे। वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और हार्दिक टीम का नेतृत्व करेंगे।
टीम के उप कप्तान को लेकर स्पष्टता नहीं
सूत्रों की मानें तो हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे, लेकिन उप कप्तान कौन होगा, इसे लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। इसे लेकर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के नाम पर चर्चा चल रही है। शुभमन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी, जहां भारत 4-1 से जीतने में सफल रहा था। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी की थी।
हार्दिक का वनडे सीरीज में खेलना तय नहीं
वनडे सीरीज को लेकर सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पांड्या ने छुट्टी की मांग की है और इस बारे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बता दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि वनडे से ब्रेक लेना निजी कारणों के चलते है। मीडिया में जिस तरह की खबरें चल रही हैं कि हार्दिक को फिटनेस की समस्या है, यह पूरी तरह गलत है। वनडे में केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी को कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि रोहित भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे।