Weather Update: मॉनसून आने के बाद से ही देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूरब, पूर्वोत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत के अलग-अलग इलाकों में लोग भारी बारिश और इससे जुड़ी तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले तीन-चार दिन के लिए देश के 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही देश के कई ऐसे राज्य हैं जिनको लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है जिसमें बिहार समेत 7 राज्य शामिल हैं.
इन राज्यों में जारी हुई बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में अत्यधिक बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 12-14 जुलाई के दौरान भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11-13 जुलाई तक गरज और बिजली की चमक के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी भी जारी की है. साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वी राजस्थान समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में अगले पांच दिनों तक गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार भी जताए हैं.