लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंध बनाए रखने के लिए शनिवार (27 दिसंबर) और रविवार (28 दिसंबर) को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें डीजीपी राजीव कृष्ण कॉन्फ्रेंस की तरह ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की पुलिसिंग का रोडमैप तैयार होगा। बैठक में दोनों ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
दो दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में सभी जोन के एडीजी रेंज, आईजी और डीआईजी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग से जुड़े अहम मुद्दों पर प्रेजेंटेशन होंगे। वहीं, साइबर, नारकोटिक्स, महिला संबंधी अपराध, बॉर्डर सिक्योरिटी, आतंकवाद, बीट पुलिसिंग, ई ऑफिस, सीसीटीएनएस पर भी प्रेजेंटेशन होंगे।
पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियां
बता दें कि अगले वर्ष पंचायत चुनाव होने हैं और इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आने वाले चुनाव में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा होगा। खुद मुख्यमंत्री योगी भी इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरते रहे हैं ऐसे में इस पर उनका खास फोकस है।