उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP STF ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 13 हजार से ज्यादा बोतलें बरामद

UP STF ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 13 हजार से ज्यादा बोतलें बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई में अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। शख्स के कब्‍जे से विभिन्न ब्रांड की 13,812 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र जगदीश राम के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का निवासी है।

एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि चंडीगढ़ से अवैध शराब को आलू की बोरियों में छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर STF की टीम ने लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रोका और तलाशी ली। तलाशी में ट्रक से 13,812 बोतल अवैध शराब बरामद हुईं। पुलिस ने शराब की बोतलों के अलावा ट्रक, नकदी, एक मोबाइल फोन और ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया गया।

पंजाब और चंडीगढ़ से मंगाता है अवैध शराब

पूछताछ में सुशील कुमार ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो पंजाब और चंडीगढ़ से अवैध शराब मंगाता है। बिहार में शराबबंदी होने के कारण वहां इस शराब की अवैध तस्करी करके आपूर्ति की जाती थी। उसने यह भी बताया कि इस बार का माल चंडीगढ़ निवासी कपिल वर्मा ने लोड कराया था और बिहार पहुंचने पर ही गंतव्य के बारे में पता चलना था।

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों से बिहार को अवैध शराब की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद विशेष कार्रवाई की योजना बनाई गई थी। यह सफल ऑपरेशन एसपी सत्यसेन यादव के नेतृत्व में चलाई जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।

विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज

आरोपी के खिलाफ इटौंजा थाने में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी। एसटीएफ का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क को एक झटका लगा है और आगे की जांच जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *