Samrat Choudhary in Ayodhya: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी के पास मुंडन कराया। सरयू से निकलकर पदयात्रा करते हुए वह राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने 22 महीने बाद राम लाल को अपनी पगड़ी समर्पित की। उसके बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन किया।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 2 साल से अभियान चलाकर गठबंधन सरकार को हटाने का प्रयास किया। जब नीतीश कुमार 28 जनवरी को इंडी गठबंधन छोड़कर एनडीए की तरफ से हुए तभी तय किया था कि अयोध्या जाकर श्रीराम के चरणों में मुरैठा समर्पित करेंगे। बिहार की जनता ने 75 प्रतिशत से अधिक सीटे जीताने का काम किया है। अगली बार फिर एनडीए एकजुट होकर 40 में 40 सीट पर जीत हासिल करेंगे और विधानसभा में 243 में 200 से ज्यादा सीट जीतेंगे।
भक्ति और शक्ति का निवास -हनुमानगढ़ी
आज धर्मनगरी श्री अयोध्याधाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, अंजनिपुत्र, पवनपुत्र श्री हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की।
ॐ हनुमते नमः!
।।जय-जय श्रीराम।।#Ayodhya_dham_mein_Samrat pic.twitter.com/TR2fCSDI8y
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) July 3, 2024
नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाने की ली थी शपथ | Samrat Choudhary in Ayodhya
सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary in Ayodhya) ने कहा कि यह सच है कि मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलाने तक पगड़ी पहनने का संकल्प लिया था, लेकिन अब जब वह INDIA गठबंधन से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापस आ गए हैं तो मेरे लिए यह पगड़ी भगवान राम के चरणों में समर्पित करने का समय आ गया है। जिस दिन नीतीश कुमार जी ने इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और NDA में वापस शामिल हुए, मैंने घोषणा की थी कि मैं अपनी पगड़ी भगवान राम को समर्पित करूंगा।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार इस साल जनवरी में महागठबंधन के साथ ‘मतभेद’ के बाद NDA में वापस शामिल हो गए थे। इसके बाद महागठबंधन सरकार गिर गई और राज्य में एनडीए सरकार बनी। तब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और BJP नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।