Indian Team Departure: भारतीय क्रिकेट टीम खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंसी है और उसकी स्वदेश वापसी में कुछ दिनों की देरी हुई है। रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया और उसे रविवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा।
बारबाडोस में तूफान के खतरे ने सरकार को हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर किया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। पहले यह बात सामने आई थी कि बुधवार को टीम इंडिया घर लौट आएगी। हालांकि, अब बुधवार को कई रिपोर्टों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के बारबाडोस निकलने में और देरी हो सकती है। खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
टीम इंडिया के लिए विशेष चार्टर फ्लाइट तैयार | Indian Team Departure
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय टीम को लेने पहुंची चार्टर फ्लाइट ही अभी तक बारबाडोस नहीं पहुंची है। एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर फ्लाइट जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों और कुछ बोर्ड अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है। ये सभी तूफान बेरिल की वजह से पिछले तीन दिन से बारबाडोस में फंसे हुए हैं।
इस समय भारत पहुंच सकती है विश्व विजेता टीम
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता। चार्टर फ्लाइट दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से चली है और अब से एक घंटे बाद उसके बारबाडोस पहुंचने की उम्मीद है। शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट के बारबाडोस से तीन जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे यानी भारतीय समयानुसार आज दोपहर दो बजे उड़ान भरने की उम्मीद है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा यानी विश्व चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे दिल्ली (Indian Team Departure) उतरेगी। यह तभी होगा, अगर उड़ान में किसी प्रकार की देरी नहीं होती है।