उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, राजनीति

अयोध्या में PM मोदी का रोड शो शुरू, रामनगरी पहुंचने पर राज्‍यपाल-सीएम योगी ने किया स्‍वागत

अयोध्या में PM मोदी का रोड शो शुरू, रामनगरी पहुंचने पर राज्‍यपाल-सीएम योगी ने किया स्‍वागत

अयोध्‍या: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद मंगलवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। पीएम का विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम सेना के हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचे। यहां से रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो कर रहे हैं। जगह-जगह उनका महिलाएं स्वागत कर रही हैं।

दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में मोदी ध्वजा फहराएंगे। उनके के बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगेगी। इसके साथ ही राम मंदिर को पूर्ण माना जाएगा। कार्यक्रम में करीब 7 हजार लोग मौजूद रहेंगे।

1000 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्‍या

शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को ही मंदिर पहुंच चुके हैं। मंदिर पर लगने वाली धर्मध्वजा भयानक तूफान में भी सुरक्षित रहेगी और हवा बदलने पर बिना उलझे पलट जाएगी। इसके दंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है। ध्वजा 4 किमी दूर से दिखाई देगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *