उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

बिहार चुनाव 2025: दूसरे फेज की 122 सीटों पर आज थमेगा प्रचार-प्रसार, नेपाल बॉर्डर 11 नवंबर तक सील

बिहार चुनाव 2025: दूसरे फेज की 122 सीटों पर आज थमेगा प्रचार-प्रसार, नेपाल बॉर्डर 11 नवंबर तक सील

नई दिल्‍ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 122 सीटों पर रविवार (09 नवंबर) को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इन सीटों पर मतदान 11 नंवबर को होनी है। 14 नवंबर को मतगणना होगी।

दूसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील कर दी गई है। इस दौरान सीमा पर लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी। शनिवार सुबह 7 बजे से रक्सौल-बीरगंज के भारत-नेपाल मैत्री पुल सहित सभी सीमा चौकियों को बंद कर दिया गया है। दोनों ओर के सैकड़ों नागरिक बॉर्डर पर घंटों फंसे रहे। संवेदनशील इलाकों में एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च एवं नाकाबंदी अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।

दिग्‍गज नेताओं की रैलियां

प्रचार के आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार कैमूर के चैनपुर में जमा खान के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। लालू का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया। वे केवल परिवार का सोचते हैं। वहीं, तेजस्वी यादव रविवार को बिहार में कुल 16 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव इसी कड़ी में औरंगाबाद पहुंचेंगे, जहां 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी किशनगंज और पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी आज 4 रैलियां करेंगे।

निशिकांत बोले- बांग्लादेशी घुसपैठियों का जमीन, जंगल और संसाधनों पर कब्जा

भाजपा सांसद निशिकांत ने कहा कि मैंने बिहार के तीन जिलों किशनगंज, अररिया और कटिहार का जिक्र किया था और यह जल्द ही पूर्णिया तक फैल रहा है। लेकिन आगे देखिए, मालदा, मुर्शिदाबाद, दिनाजपुर, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, यह पूरा गलियारा बांग्लादेशी घुसपैठियों से भरा पड़ा है।

उन्‍होंने कहा कि संथाल परगना में 1951 में आदिवासियों की आबादी 45% थी, लेकिन उनकी संख्या लगातार घट रही है। जो आदिवासी 19-20% थे, वे कहां गए? मुसलमान 9% थे और आज 26% हो गए हैं। ये मुसलमान कौन हैं? बांग्लादेशी घुसपैठियों ने हमारे आदिवासी और अनुसूचित जाति के भाइयों की जमीन, जंगल और संसाधनों पर कब्जा कर लिया है।

भागलपुर कांग्रेस प्रत्याशी बोले- यहां एक भी बांग्लादेशी नहीं

वहीं, भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने कहा कि निशिकांत दुबे मूल रूप से कहां के हैं। वह भागलपुर छोड़कर झारखंड से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पहले जनता को इसका जवाब देना चाहिए। फिर भी, वह अब भागलपुर में प्रचार कर रहे हैं। जब वह अपने जिले से चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं, तो उन्हें यहां समर्थन की उम्मीद कैसे हो सकती है। भागलपुर में एक भी बांग्लादेशी नहीं है।

पवन खेड़ा बोले- बिहार में वोट चोरी से ज्यादा फाइल चोरी हो रही

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि CCTV पर सवाल उठ रहे हैं, VVPAT की पर्चियां कूड़ेदान में मिल रही है। चुनाव आयोग को इन सवालों के जवाब देने हैं। राहुल गांधी पिछले कई महीनों से सवाल उठा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग सवाल के जवाब नहीं दे रहा है। ये मिली भगत है। बिहार को लोग वोट चोरी नहीं होने देंगे। बिहार इनको रंगे हाथों पकड़ेगा भी और सजा भी देगा।

खेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम की कनपट्टी पर कट्टा रखकर खुद को सीएम फेस घोषित करवाया। कहा कि पहले चरण के चुनाव में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। इससे देश के गृहमंत्री घबरा गए हैं। इसलिए वे पटना आने पर अधिकारियों से छुप-छुपकर मिल रहे हैं। जिस होटल में केंद्रीय गृहमंत्री ठहरते हैं, वहां के लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरों को ढंक दिया जाता है।

20 सीटों के 4109 बूथ संवेदनशील, यहां वोटिंग टाइम घटाया

दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने कुल 45,399 बूथ बनाए हैं। इनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर मतदान का समय घटा दिया गया है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, 19 विधानसभा क्षेत्रों के 4003 बूथों पर शाम 4 बजे तक और बोधगया के 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। शेष 41,290 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

संवेदनशील घोषित किए गए 4109 बूथों में कटोरिया के 121, बेलहर के 140, चैनपुर के 430, चेनारी के 62, गोह के 25, नवीनगर के 26, कुटुंबा के 169, औरंगाबाद के 57, रफीगंज के 125, गुरूआ के 12, शेरघाटी के 48, इमामगंज के 354, बाराचट्टी के 36, रजौली के 399, गोविंदपुर के 404, सिकंदरा के 376, जमुई के 396, झाझा के 413 और चकाई के 410 बूथ शामिल हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *