गोरखपुर: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती और अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस बुधवार (15 अगस्त) को है। इस खास अवसर पर गोरखपुर के बड़गहन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) गीडा के स्टूडेंट्स ने ‘एयर अग्नि मिसाइल’ नामक एक मॉडल तैयार किया है। यह मिसाइल पूरी तरह से हवा के दबाव और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिज्म के सिद्धांत पर काम करती है।
मॉडल तैयार करने वाली बीटेक तृतीय वर्ष की छात्राओं शांभवी मिश्रा और तान्या प्रजापति ने बताया कि यह मिसाइल करीब 200 फुट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। उड़ान के बाद यह पैराशूट प्रणाली की सहायता से सुरक्षित रूप से जमीन पर लौट आती है। इस मॉडल की एक खास विशेषता यह है कि इसे किसी भी मोबाइल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। केवल 30 मिनट की चार्जिंग में यह मिसाइल करीब 25 बार उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाती है।
15 दिन में तैयार किया गया मॉडल
शांभवी और तान्या का कहना है कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम उनके लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने न केवल अग्नि मिसाइल जैसी उपलब्धियों से देश की रक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि युवाओं को सपनों को साकार करने का साहस भी दिया। छात्राओं ने बताया कि इसे तैयार करने में उन्हें करीब 15 दिन का समय लगा और 7500 रुपये का खर्च आया। मॉडल निर्माण में डीसी मोटर, मिनी एयर कंप्रेसर, रिचार्जेबल बैटरी, पैराशूट मॉड्यूल, प्लास्टिक फिन्स, एल्यूमिनियम ट्यूब, और सेंसर बेस्ड कंट्रोल यूनिट जैसी तकनीकी डिवाइसों का प्रयोग किया गया है।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन के सिंह ने कहा छात्रों द्वारा तैयार किया गया एयर अग्नि मिसाइल मॉडल विज्ञान और तकनीक की दिशा में छात्रों की सोच और नवाचार क्षमता का प्रतीक है। यह न केवल सीखने और प्रयोग की दृष्टि से एक उत्कृष्ट प्रयास है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सीमित संसाधनों में भी सृजनात्मक सोच और टीमवर्क के बल पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। वहीं, संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया और संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।