एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लगातार चर्चा में हैं। कई विवादों के बीच अब कॉमेडियन सुनील पाल ने सीरीज पर इंडस्ट्री की छवि बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि आर्यन ने उसी इंडस्ट्री को गलत तरह पेश किया है, जिसने उनके पिता शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया है।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनील पाल ने कहा, ‘शो को लेकर जो एक बात सुनने में आई, उससे मुझे दुख हुआ, जिसके मैं खिलाफ हूं। मुझे लगा कि इतने बड़े बाप का बेटा (आर्यन खान) है। इतना बड़ा अच्छा मौका है, नया कुछ करने का मौका मिलेगा उनको। लेकिन उन्होंने भी ट्रेंड में घुस कर गाली गलौज को बहुत प्रमोट किया। मेरी फिल्म आई गाली गलौज जो यूट्यूब पर है। ये मैंने इसीलिए बनाई है कि गाली गलौज मुझे पसंद नहीं। मुझे आर्ट फॉर्म में गाली गलौज पसंद नहीं। कोई झगड़ा कर रहा है, भाई-भाई के झगड़े में भी लोग गाली देते हैं या मोहल्ले के झगड़े में औरतें गाली देती हैं, वो चलता है। समाज में गालियां है इसमें कोई बात नहीं। स्टेज पर अलाउड नहीं है, टीवी पर अलाउड नहीं है, फिल्मों में भी बहुत हद तक अलाउड नहीं था लेकिन अब पता नहीं क्या हो गया।’
शाहरुख उसी बॉलीवुड की वजह से हैं
आगे उन्होंने कहा, ‘देखिए क्या होता है हम आप अगर अपनी बुराई को जस्टिफाई करने आ जाएं तो कसाब भी बोलता था कि मैं गुनहगार नहीं हूं। मेरा कहने का मतलब यह है कि शराब पीना अलाउड है। लेकिन फिर भी शराब पीने को सामाजिक तो नहीं कहा जा सकता। हर शब्द के बहुत सारे ऑप्शंस हैं आपके पास। आप यह क्यों कहते हैं कि भैया गाली गलौज चलता है। चलो मान लिया चलता है लेकिन आप फिर एक तबके के लिए सोच रहे हैं तो बाकी का जो तबका सोच रहा है कि शाहरुख का बेटा आएगा या फलां का कोई बंदा आएगा या कुछ ऐसा आएगा वो कुछ ऐसा करेगा, उनका तो आपने अपमान किया ना। जिस बॉलीवुड ने आपके बाप को इतना बड़ा सुपरस्टार बनाया आज उस बॉलीवुड की बुराई आप इस तरह से कर रहे हो कि उसमें गाली गलौज परोस रहे हो, उसमें बुराई परोस रहे हो, उस बॉलीवुड की वजह से शाहरुख खान है।’
आखिर में सुनील पाल ने कहा, ‘इसका मतलब यह है कि आपको बैसाखी की जरूरत पड़ी, गाली-गलौज या जिसे कहें कि ये सफलता के कुछ मसाले हैं। आपने लिया ना, आपने नया क्या किया? मौके तो आपके पास थे। आप आर्यन खान दी आर्यन खान शाहरुख खान साहब के बेटे हैं। गंदे शब्दों में कहूं तो बॉलीवुड आपके बाप का है। उसके बाद आपने क्या किया? वही किया जो नॉर्मल बेचारे लोग करते हैं। उल्लू एप्प पर जो ये सब गंदे-गंदे कंटेंट लाते हैं, उनकी मजबूरी है।’
दो विवाद पहले ही हो चुके
बताते चलें कि सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से आर्यन खान ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। सीरीज कई वजहों से विवादों में है। पहला विवाद रणबीर कपूर के बिना डिस्क्लेमर के ई-सिगरेट पीने पर हुआ है। और दूसरा विवाद समीर वानखेड़े की छवि बिगाड़े जाने के आरोपों से है।