T20 WC 2024 Super-8: वेस्टइंडीज ने शनिवार (22 जून) को अमेरिका के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। अब वेस्टइंडीज की टीम अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 जून को खेलेगी।
बता दें कि पिछले मैच में विंडीज टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी। वहीं, अमेरिका के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब मुश्किल है। वेस्टइंडीज के लिए खास बात यह है कि उसने अमेरिका को 10.5 ओवर में हरा दिया यानी 55 गेंद रहते टीम जीती है। उनका नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से बेहतर हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुपर-8 ग्रुप-2 की स्थिति | T20 WC 2024 Super-8
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के चार अंक हैं और वह सुपर-8 ग्रुप-2 (T20 WC 2024 Super-8) में शीर्ष पर है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। उसे शुक्रवार को दक्षित अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज का नेट रनरेट +1.814 हो गया। इंग्लैंड की टीम दो मैचों में एक जीत के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है। उनके खाते में दो अंक जरूर हैं, लेकिन उनका नेट रनरेट +0.412 है। चौथे पायदान पर अमेरिका की टीम है, जिसे सुपर-8 में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। वहीं, उनका नेट रनरेट -2.908 हो गया है। इस ग्रुप में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका चार अंक और +0.625 के नेट रनरेट के साथ शीर्ष पर है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए जीत जरूरी, सेमीफाइनल में पड़ेगा असर!