उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री अनुप्रिया पटेल का आवास, बोले- हमारी कोई नहीं सुन रहा     

69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री अनुप्रिया पटेल का आवास, बोले- हमारी कोई नहीं सुन रहा     

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने 6800 सीटों पर नियुक्ति की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आवास घेरा। अभ्यर्थियों ने कहा कि 4 सालों से हम लोग सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। मगर सुनवाई नहीं हो रही है। 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने इससे पहले सोमवार को शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का और मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आवास घेरा था।

अभ्यर्थी अमित मौर्य ने कहा कि चार सालों से हम लोग सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। मगर सुनवाई नहीं हो रही है। अनुप्रिया पटेल हमारे समाज की नेता हैं। हम इनको वोट देते हैं। इसलिए हम इनके दरवाजे पर आए हैं। विगत 1 साल से हमारा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। लगभग 20 डेट लगी, जिसमें एक में भी सरकार की तरफ से कोई नहीं पहुंचा है।

अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया

छात्र अमित ने कहा कि 3 दिन से लगातार मंत्रियों के आवास घेर हैं। मगर कोई मुलाकात नहीं कर रहा है। अधिकारियों के यहां जब हम जाते हैं तो वह धमकी देते हैं कि जिसको जो करना है कर ले। हम सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंसी नहीं लगाएंगे, चाहे जहां तांडव करो या घेराव करो। नियुक्ति की मांग करने पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुलिस से नोकझोंक भी की।

अभ्यर्थियों का कहना था कि जब भी हम अपना अधिकार मांगने आते हैं तो मंत्री से पहले पुलिस आ जाती है। हमारी आवाज को दबा दिया जाता है। सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *