नई दिल्ली: देश की राजधानी में बिजली और पानी की मांग बढ़ने पर मचा सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार (2 जून) को चाणक्यपुरी के संजय कैंप और ओखला फेज 2 के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें स्थानीय लोग पानी के लिए जल बोर्ड के टैंकर के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं।
जल संकट के चलते दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। ओखला फेज 2 और चाणक्यपुरी के संजय कैंप में पानी के टैंकर पहुंचे। जहां पानी लेने के लिए लोग टैंकर के ऊपर चढ़ गए। पानी के लिए हाथापाई भी की।
#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of the national capital. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from Okhla Phase 2 area) pic.twitter.com/uuwQJnooDN
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली की रिकॉर्ड तोड़ मांग पूरी करने पर अपनी पीठ थपथपाई है, पर पानी की कमी पर केंद्र से यूपी और हरियाणा सरकार से अतिरिक्त पानी दिलवाने की मांग की है। उधर, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of national capital. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from Chanakyapuri's Sanjay Camp) pic.twitter.com/sCvJoIgkay
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस बार गर्मी में पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष दिल्ली में बिजली की सबसे अधिक मांग 7438 मेगावाट रही थी, जबकि इस साल बिजली की अधिक मांग 8302 मेगावाट तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में पानी की मांग बहुत बढ़ गई है। वहीं, पड़ोसी राज्यों ने दिल्ली को देने वाले पानी में कमी कर दी है। इस तरह मांग बढ़ गई और आपूर्ति कम हो गई है।
दूसरी ओर, जल मंत्री आतिशी ने पेयजल संकट से निपटने के लिए केंद्रीय जलमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की कि दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण की पानी कमी हो गई है। हरियाणा से भी कम पानी आ रहा है। जबकि गर्मी के कारण ज्यादा पानी की जरूरत है, इसलिए दिल्ली को हरियाणा या उत्तर प्रदेश से अतिरिक्त पानी दिलवाया जाएं।