एंटरटेनमेंट डेस्क: 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया गया। इस मोशन पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर में सनी देओल को उनके सबसे आइकोनिक और युद्ध-सीखे अवतार में देखा जा सकता है। सेना की वर्दी में सनी अपने हाथ में बाजूका लिए दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर देशभक्ति और जिम्मेदारी का भाव साफ नजर आता है। यह नया पोस्टर पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ की याद दिलाता है।
अनुराग सिंह कर रहे निर्देशन
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी ने लिखा, “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार! बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 22 जनवरी, 2026 को आएगी।”
Hindustan ke liye ladenge….phir ek baar! 🇮🇳🔥#Border2 hits theatres on Jan 22, 2026#HappyIndependenceDay!
@Varun_dvn @diljitdosanjh #AhanShetty #BhushanKumar #JPDutta @RealNidhiDutta #KrishanKumar @SinghAnurag79 @ShivChanana @binoygandhi @neerajkalyan_24 pic.twitter.com/JgzEaHYm6s
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 15, 2025