देश-दुनिया, मनोरंजन, राजनीति

हिमांशी नरवाल की Bigg Boss में एंट्री पिता ने नकारी, पहलगाम हमले में शहीद हुए थे पति लेफ्टिनेंट विनय

हिमांशी नरवाल की Bigg Boss में एंट्री पिता ने नकारी, पहलगाम हमले में शहीद हुए थे पति लेफ्टिनेंट विनय

करनाल: टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्‍त से शुरू होने वाला है। इसके लिए संभावित प्रतिभागियों को लेकर चर्चा चल रही है। इनमें हिमांशी नरवाल का नाम भी सामने आया था, जो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हैं।

इस साल अप्रैल में विनय नरवाल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे। लेकिन, दैनिक भास्कर से बातचीत में हिमांशी के पिता सुनील ने साफ किया कि उन्हें अभी तक कोई इन्विटेशन नहीं मिला है और यदि ऐसा कोई भी इन्विटेशन आता है, तो उनका इस बात में कोई रुचि नहीं होगी।

हनीमून के दौरान हुआ था हमला

हिमांशी और विनय नरवाल 22 अप्रैल को पहलगाम में हनीमून पर गए थे। जहां पर आतंकियों ने 26 मासूमों को धर्म पूछ पूछकर गोली मारी थी। जिसमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। घटना के बाद, अपने पति के पास बैठी और रोते हुए हिमांशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इन तस्वीरों ने पूरे देश को भावुक कर दिया था और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

कॉलेज के दिनों से पहचान

यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि हिमांशी उनकी कॉलेज मेट रही हैं। उन्होंने कहा कि वे 2018 में कॉलेज से पासआउट हुए और उसके बाद उनसे कोई बातचीत नहीं हुई। एल्विश के अनुसार, दोनों मेट्रो से साथ सफर करते थे, लेकिन घटना के बाद उन्होंने संपर्क नहीं किया, क्योंकि ऐसे समय में फोन करना मुश्किल होता है।

शो में आने को लेकर स्थिति साफ नहीं

हालांकि, हिमांशी को लेकर बिग बॉस 19 की चर्चाएं गर्म हैं, लेकिन अभी तक न तो मेकर्स और न ही हिमांशी की ओर से आधिकारिक पुष्टि हुई है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दावा है कि उन्हें शो के लिए अब तक अप्रोच ही नहीं किया गया है और वे हिस्सा नहीं लेंगी।

मेकर्स का ध्यान भावनात्मक जुड़ाव पर

सूत्रों का कहना है कि बिग बॉस 19 के लिए टीवी, फिल्म और डिजिटल वर्ल्ड से कई बड़े नामों से संपर्क हो चुका है। इस बार मेकर्स चाहते हैं कि प्रतिभागियों की कहानियां दर्शकों को सीधे दिल से जोड़ दें, जिससे शो का इमोशनल इम्पैक्ट और ज्यादा गहरा हो।

लेफ्टिनेंट के पिता ने नहीं की कोई टिप्पणी

वहीं, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल से जब हिमांशी नरवाल के ‘बिग बॉस 19 के शो में जाने को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *