उत्तर प्रदेश, होम

UP Weather Update: भीषण गर्मी को रोकेगा ला-नीनो, मिले अच्छी बारिश के संकेत

UP Weather Update: भीषण गर्मी को रोकेगा ला-नीनो, मिले अच्छी बारिश के संकेत

UP Weather Update: उत्‍तर प्रदेश में जानलेवा भीषण गर्मी और आफत बनी लू के हाहाकार के बीच अब समुद्र तट और आकाश गंगा से मानसून के दृष्टिगत शुभ संकेत मिल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ला-नीनो की वजह से ही इस बार भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहा। यही ला-नीनो बेहतर मानसून का भी सबब बनने जा रहा है। संभावना है कि मध्यम रफ्तार के कारण जुलाई के शुरुआत में आ सकता है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि जिस वर्ष ला-नीनो का असर होता है। उस वर्ष भारत में गर्मी अधिक रहती है और आंधी-तूफान भी आते हैं। उनका मानना है कि ला-नीनो का असर फिर से सक्रिय हो गया है। इसी वजह से दिन का तापमान सामान्य ऊपर चल रहा है। ला-नीनो का असर मेरठ समेत समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। इसके चलते मौसम बदल रहा है। कई बार आंधी भी आई है।

ग्रह-गोचर का भी झमाझम का इशारा | UP Weather Update

आकाश गंगा के महारथियों ने इस साल धरती को तर-ब-तर करने की तैयारी कर ली है। कुछ दिन बाद आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश के दौरान सूर्य की हरी झंडी मिल जाएगी और ग्रह-नक्षत्रों के सरमायेदार बादलों के कपाट पूरी तरह खोलने का आदेश जारी कर देंगे। नतीजतन, अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। मेदिनी ज्योतिष के मर्मज्ञों के अनुसार, इस वर्ष विधि ने ग्रहों का गठन इस प्रकार किया है कि इंद्रदेव के कार्यक्षेत्र में बाधा उत्पन्न नहीं होगी। अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल जाएंगे।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एन. सुभाष का कहना है कि मानसून बिहार से पहले ही अटका हुआ है। साइक्लोन के कारण जो रफ्तार मानसून ने पकड़ी थी, वह धीमी है। मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही आने की संभावना है। अगर रफ्तार बढ़ती है तो कुछ पहले भी आ सकता है। 19 और 20 जून को वेस्ट यूपी (UP Weather Update) के सभी जिलों में  हल्की बारिश होने के आसार हैं।

यूपी में गर्मी और लू से 171 लोगों की मौत

मंगलवार को गर्मी के चलते यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। कानपुर और बुंदेलखंड के जिले दिनभर सबसे ज्यादा तपते रहे। उरई 46.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। कानपुर की रात 35.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। लखनऊ और बरेली में जून की तीसरी सबसे गर्म रात रिकॉर्ड की गई। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रहा, जबकि बरेली में 32.1 डिग्री रहा। हालांकि, मंगलवार शाम को प्रदेश के कई शहरों में आंधी आई और बारिश भी हुई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *