मनोरंजन

विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत, आदिवासी समुदाय पर की थी टिप्पणी

विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत, आदिवासी समुदाय पर की थी टिप्पणी

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: साउथ एक्‍टर विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत रविवार को दूसरी शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप है कि मई में रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट में उन्होंने एक बयान में आदिवासी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद ट्राइबल कमेटी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ट्राइबल कमेटी के स्टेट प्रेसिडेंट नेनावता अशोक कुमार नायक द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में आरोप हैं कि विजय देवरकोंडा ने फिल्म रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट में आपत्तिजनक कमेंट कर आदिवासी समुदाय का अपमान किया है।

ये शिकायत साइबराबाद के रायडुग्राम पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। इससे पहले भी मई में विजय के खिलाफ एडवोकेट लाल चौहान ने एसआर नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने कॉपी में रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट के वीडियो के स्क्रीनशॉट भी अटैच किए थे। शिकायत में सबूत के तौर पर मीडिया द्वारा उनके बयान पर पब्लिश हुईं खबरों की भी कॉपी हैं।

क्या था विजय देवरकोंडा का बयान

मई में हुए फिल्म रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान विजय ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘कश्मीर में जो रहा है उसका समाधान ये है कि आतंकवादियों को पढ़ाया जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि उनका ब्रेनवॉश न हो। वो क्या हासिल करेंगे। कश्मीर भारत का है, कश्मीर हमारा है। भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी अपनी सरकार से खुद ही तंग आ चुके हैं। अगर ये सब चलता रहा तो वो खुद ही उन पर हमला करेंगे। असल में 500 साल पहले जैसे आदिवासी लड़ते थे, ये लोग बिना बुद्धि और समझ के वैसे ही काम कर रहे हैं।’

विवाद होने पर माफी मांग चुके हैं विजय देवरकोंडा

इवेंट से विजय का बयान सामने आने के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। विवाद बढ़ने पर एक्टर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए माफीनामे में लिखा, ‘मेरी जानकारी में आया है कि रेट्रो ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान मैंने जो टिप्पणी की उस पर कुछ लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है। मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि किसी भी समुदाय, खासकर के अनुसूचित जनजातियों को चोट पहुंचाने या निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं था। मैं उनका गहरा सम्मान करता हूं और हमारे देश का अभिन्न अंग मानता हूं। मैं एकता के बारे में बोल रहा था कि कैसे भारत एक है। हमारे लोग एक हैं और कैसे हमें एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *